करौली-खेड़ी हैबत की महिलाएं 8 दिन से मोबाइल के लिए चक्कर काट रही, निराश होकर वापस लौटी महिलाओं ने कहा ग्राम पंचायत स्तर पर हो मोबाइल वितरण।
वीरधरा न्यूज़।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।
हिंडौन।सरकार के द्वारा फ्री मोबाइल स्क्रीम के तहत मोबाइल मैसेज के आधार पर नियमित रूप से प्रतिदिन हिंडौन मोबाइल के लिए चक्कर काट रही है महिलाओं ने बताया कि घर और खेती का काम धाम छोड़कर नियमित जेब से किराया खर्च करके प्रतिदिन मोबाइल के लिए हिंडौन पहुंचती है और वहां पर सरकार के द्वारा फ्री मोबाइल वितरण में भारी लापरवाही के चलते विधवा बुजुर्ग महिलाएं अनपढ़ होने के कारण बहुत परेशान है।
बेहद परेशानी का कारण यह है कि प्रत्येक पंचायत में लगभग 300 महिलाओं को मोबाइल पर मैसेज आ चुके हैं और एक दिन में लगभग 30 40 मोबाइल ही मिल पाते हैं।
लेकिन 300 महिलाओं को मैसेज आने के कारण वह नियमित रूप से फ्री मोबाइल के लिए हिंडौन पहुंच रही है।
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रत्येक पंचायत स्तर पर मोबाइल वितरण किए जाएं।