वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रिठौला चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से अंग्रेजी शराब की बोतलों और पव्वो से भरे 121 कार्टून जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पिकअप को जब्त किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों व शराब की तस्करी व परिवहन करने वालो के विरुद्व कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौड़गढ़ करण सिंह के सुपरविजन में एसएचओ भवानी सिहं राजावत पु.नि. के नेतृत्व में एएसआई कालु सिंह, हैड कानि. जगदीश चन्द्र, कानि. बलवंत सिंह, सुरेन्द्रपाल, भजनलाल, पृथ्वीपाल सिंह व मनोहर सिंह द्वारा बुधवार को रिठोला चौराया चित्रकुट होटल के सामने उदयपुर हाईवे रोड़ पर नाकाबन्दी के दौरान एक महेन्द्रा पीक अप को रुकवाया व तलाशी ली गई तो उसमें विभिन्न ब्रांड के बोतलों और पव्वों से भरे अंग्रेजी शराब के 121 कार्टून मिले।
उक्त अवैध शराब के कार्टून और पीकअप को जब्त कर आरोपी भीलवाड़ा जिले के भाण्ड का खेड़ा थाना माण्डलगढ निवासी 24 वर्षीय देवेन्द्र कुमार उर्फ विशाल भाण्ड पुत्र गौरी शंकर भाण्ड व 26 वर्षीय गोविन्द उर्फ सन्नी भाण्ड पुत्र बंशी लाल भाण्ड को गिरफ्तार किया गया है।