Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़/बिनोता-खाकलदेव कमेटी द्वारा भादवी छठ पर भोजन प्रसाद के लिए इक्कीस हजार का चेक दिया।

 

वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता।कस्बे के खाकलदेव मन्दिर पर भादवी छठ पर्व के उपलक्ष्य में मन्दिर पर दर्शन करने आने वाले पेदल यात्रियों के भोजन प्रशाद में सहयोग के लिए खाकलदेव विकास सेवा समिति द्वारा भोजन प्रशाद आयोजक समिति के सदस्यो को इक्कीस हजार रुपये राशि का चेक दिया गया।
कमेटी के सचिव अनिल शर्मा शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ वर्षो से भादवी छठ पर्व के उपलक्ष्य में कल्याण पूरा कचरिया खेड़ी, बंबोरी ,बामनखेड़ी मिण्डाना वेनपुरी सहित आसपास 12 गावो से बड़ी संख्या में ध्वज पताका के साथ लेकर श्रद्धालु पेदल पूजा अर्चना के लिए आते है।
पेदल आने वाले यात्रियों के भोजन प्रशाद की व्यवस्था खदान क्षेत्र व्यवसाय से जुड़े एवम समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से की जाती है इसी क्रम में 21 सितंबर को मन्दिर पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रशादी में सहयोग राशि के रूप में कमेटी के सभी सदस्यो की सहमति से कमेटी अध्यक्ष गजराजसिंह शक्तावत कोषाध्यक्ष जसन्त डोसी उपाध्यक्ष कैलाश दुबे पुखराज चपलोत डॉक्टर हीरालाल लुहार पन्ना लाल लखारा हिम्मत सिंह शक्तावत प्रकाश मुनेत की उपस्थिति में भोजन आयोजन व्यवस्था समिति के सदस्यो को इक्कीस हजार रुपये की राशि का चेक दिया गया।

Don`t copy text!