Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-दलित बुजुर्ग कि गलती पर खुद ही बने जज, भरी भीड़ मे जूते सिर पर रखवाकर माफ़ी मंगवाई।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। जिले के बेंगु क्षेत्र मे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, इस वायरल वीडियो को देखने के बाद विश्वास नहीं होता कि अभी भी दुनिया मे ऐसे निर्दयी लोग है।
जिले मे यह शर्मनाक तस्वीर सामने आई है यहां के बेंगू इलाके में भीड़ ने एक दलित बुजुर्ग की गलती का खुद ही न्याय करते हुए उसे अपने सिर पर जूते रखकर माफी मांगने के लिए मजबूर किया, भीड़ के आगे बेबस हुआ यह बुजुर्ग अपने सिर पर जूते रखकर लोगों के सामने गिड़गिड़ता रहा और लोग तमाशबीन बनकर मजे लेते रहे, बता दे कि भीड़ में मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, अब यह वीडियो जमकर सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद दलित समाज में आक्रोश फैल गया, दलित समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है, पीड़ित की रिपोर्ट पर करीब 20 लोगों के खिलाफ जूते सिर पर रखने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है, उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सवाल यह उठता है कि क्या आज भी लोगों को कानून और मानवता का कोई डर नहीं जिससे लोग इस तरह की शर्मनाक हरकत करने से भी बाज नहीं आ रहे।

Don`t copy text!