वीरधरा न्यूज़। बेंगु@ श्री महेन्द्र धाकड़।
बेगूं। पूरे भारतवर्ष में गणपति बप्पा का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है, वही मंगलवार को बेगूं कस्बे के लाल बाई फूल बाई चोक के समीप बने पार्क स्थल पर बने पांडाल में भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापित कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया। पिछले 8 वर्षों से गणपति बप्पा का जन्म उत्सव बनाते आ रहे है, इस वर्ष भी भगवा क्रांति मित्र मंडल बेगूं द्वारा बड़ी धूमधाम से भव्य कार्यक्रम आयोजित जा रहा है। आपको बता दे की यह गणेशोत्सव कार्यक्रम दस दिवासीय तक चलेगा।
मंगलवार को पूजा अर्चना के साथ भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति को विराजमान किया गया और पूजा अर्चना के साथ इस महोत्सव का शुभारंभ हुआ। मूर्ति स्थापना के दौरान पंडाल भगवान श्री गणेश के जयकारों से गूंज उठा। अब हर दिन पूजा अर्चना के बाद देर शाम को गरबा सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बताया कि 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान सजे पंडाल में गणपति बप्पा के पूजन के साथ-साथ भजन कीर्तन नृत्य होगा। वहीं अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाएगा। बताया की हर वर्ष कार्यक्रम के अंतिम दिन भंडारे का आयोजन रखा जाता है, जिसमें 2 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचते है।