Invalid slider ID or alias.

चितौड़गढ़-सावा को उप तहसील का दर्जा मिलने पर ग्रामीणों ने राज्यमंत्री का जताया आभार 151 युवाओं ने कांग्रेस ज्वाइन की।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।


चित्तौडग़ढ़।राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनगढ़ बावजी आगमन पर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के प्रस्ताव पर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सावा को उप तहसील का दर्जा मिलने की घोषणा के बाद ग्रामीणों ने सोमवार को गांव स्तिथ लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण में राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का आभार जताते हुए स्वागत किया सावा में उप तहसील की घोषणा व जाड़ावत के विकास कार्यों से प्रभावित होकर 151 युवाओं ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की एवं 2023 के आगामी विधानसभा चुनावों में राज्य की अशोक गहलोत सरकार को रिपीट करने का संकल्प लिया राज्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी का उपरना पहनाकर कर पार्टी में स्वागत किया।

प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि सावा को उप तहसील का दर्जा देने की मांग को लेकर विगत कई दिनों से राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह प्रयासरत रहे ग्रामीणों की आवश्यकता को एवं जनहित से जुड़ी मांग को देखते हुए राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को अनगढ़ बावजी आगमन पर सावा को उप तहसील का दर्जा दिलवाने का प्रस्ताव सौंपा जिस पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की उसके पश्चात राज्यमंत्री सावा पहुंचे वहा ग्रामीणों ने उनका स्वागत कर आभार जताया।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, मंडल अध्यक्ष अर्जुन रायका, पंचायत अध्यक्ष रघुवीर सिंह, संरपच कन्हैया लाल मेघवाल, अवदेश नवाल, इंटक विजय सिंह, मोनु पंडित, मोहन पुर्बिया अकरम हुसैन, दीपक जोशी, विष्णु मेघवाल, विशाल क्षोत्री, मुकेश गाडरी कार्यकर्ता राहुल खटीक, मंदिर पुजारी विजय बैरागी, गोविन्द सेन , मुकेश जोशी एवं लोकेश मेघवाल के नेतृत्व में स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

Don`t copy text!