Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़/बिनोता-हिंदी सप्ताह के तहत विचार गोष्ठी,विविध प्रतियोगिताएं सम्पन्न।

वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री जनक दास वैष्णव।


बिनोता।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डलाचारण में हिंदी सप्ताह के तहत विचार गोष्ठी एवं विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किये जा रहे हैं।राष्ट्रभाषा हिंदी का महत्व विषयक विचार-गोष्ठी डॉक्टर मृत्युंजय तिवारी के मुख्य आतिथ्य व प्रधानाचार्य रवींद्रसिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। विशिष्ट अतिथि उप प्राचार्य डॉ हीरालाल लुहार ,उपसरपंच आईदान गढ़वी, सरपंच प्रतिनिधि गणेशदान चारण रहे ।गोष्ठी के मुख्यवक्ता वैदिक विश्वविद्यालय जावदा के चेयरपर्सन कैलाशचंद्र मुंदड़ा ने बीज वक्तव्य में ख्यातनाम साहित्यकार हरिश्चंद्र द्वारा सृजित कविता निज भाषा उन्नति अहै,सब उन्नति को मूल, बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिय को सूल नामक दोहे का उदाहरण प्रस्तुत करते हुएं कहा कि हिंदी भाषा हमारे देश का प्राण है,यह हमारा मानबिंदु है,हम हिंदी में बोले,राजकाज के कार्य हिंदी में करें,हिंदी ही हम सब शान है,यहीं हमारा मान है।आओ मिलकर हिंदी का सम्मान करें। प्रतियोगिता संयोजक डॉक्टर हीरालाल लोहार ने बताया कि उक्त सप्ताह के तहत निबंध, चित्रकला, कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।निबंध में25, चित्रकला में 38, कविता में 9 तथा भाषण में 7 सम्भागियों ने भाग लिया। निबंध में ज्योति चारण रानी चारण पूजा कुमारी शिवानी खुशी चारण, चित्रकला में तरुणदान चारण राहुल भाम्बी कृष माली दिव्या चारण विष्णु बावरी, कविता में पियूष चारण पवित्रा चारण रिया चारण तथा भाषण प्रतियोगिता में आयुष चारण ,रागिना,पूजा चारण क्रमशः प्रथम द्वितीय,तृतीय रहें। निर्णायक के रूप में व्याख्याता श्याम सुंदर झंवर योगेश कुमार कडे़ला अब्दुल सत्तार रामेश्वर लाल यादव हरिकिशन अहीर राजू लाल मीणा सुनीता जैन नवनीत सिंह गहलोत लोकेश कुमार भट्ट मोहसिन खान रहे।

Don`t copy text!