वीरधरा न्युज। नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।नेहरू युवा केंद्र नागौर के तत्वाधान में डॉ अम्बेडकर युवा संगठन द्वारा दोतीना, गुड़ा भगवानदास, राजास आदि विभिन्न गांवों में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र नागौर की जिला युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा के निदेर्शानुसार ग्रामीण युवाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर युवा स्वयंसेवक रमा ने उपस्थित युवाओं को बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई। जिससे देश का चहुंमुखी विकास हो सकें। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में आज देश शिक्षा, चिकित्सा, विज्ञान, टैक्नोलॉजी व अन्य क्षेत्रों में भी प्रगति पथ पर लगातार अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के महान विज्ञानिको के अथक प्रयासों से चन्द्रयान-3 के सफल परीक्षण से विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ा है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में जी-20 का सफल आयोजन भी सफल रहा है जिससे भारत के अन्य विकसित देशों के साथ सम्बन्ध मजबूत हुए हैं। इस अवसर पर ग्रामीण युवाओं द्वारा पौधारोपण किया गया और श्रमदान किया।इस अवसर पर मेरी माटी मेरा देश मेरा देश कार्यक्रम के तहत भी गतिविधि की गई।जिसमें ग्रामीण युवाओं ने अमृत कलश मेंऐ मिट्टी डाली व पांच प्रण की शपथ ली।इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रियंका, छोटू राम , रमा आदि विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित रहे।