Invalid slider ID or alias.

बालोतरा-लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी ताकत, जनभावनाओं की कद्र करना हमारा फर्ज: विधायक प्रजापत।

वीरधरा न्यूज़।बालोतरा @ श्री अशरफ मारोठी।


बालोतरा।पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने आज विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया दौरा, आमजन की समस्याओं को सुन विधायक प्रजापत ने अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने का दिया निर्देश, विधायक प्रजापत ने आज सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बडला दूदवा में आयोजित खेल प्रतियोगिता का किया, शुभारंभ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर विधायक प्रजापत ने इस दौरान ग्राम पंचायत गोदावास की नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवनगरी का लोकार्पण कर उपस्थित ग्रामीणों से विधायक प्रजापत ने संवाद किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत गोदावास परिसर में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों का विधायक प्रजापत ने लोकार्पण कर किया शिलान्यास, विधायक प्रजापत ने इस दौरान गोदावास कलां से गोदावास खुर्द तक सड़क मार्ग का किया शिलान्यास नव क्रमोन्नत राउमावि गोदावास का विधायक ने किया लोकार्पण, इस दौरान विधायक प्रजापत ने गोदावास उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण एवं गोदावास कलां मोर कुंड के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद नव क्रमोन्नत राउप्रावि परालिया धामठ का किया लोकार्पण

विभिन्न लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रमों के दौरान विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि जनता ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है जनता की भावनाओं की कद्र करना हमारा फर्ज बनता है विधायक प्रजापत ने कहा कि पचपदरा विधानसभा में अंतिम पंक्ति के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दिलाने को में हमेशा प्रतिबद्ध हूं, निरंतर शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए में हमेशा इस तरह कार्य करता रहूंगा। मंडली ग्राम पंचायत के इर्दगिर्द क्षेत्र में कुल 22 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में से 19 उच्च माध्यमिक विद्यालयों को क्रमोन्नत करवाने का मुझे जो सौभाग्य प्राप्त हुआ यह मेरे लिए खुशी की बात है। क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विद्यालयों को क्रमोन्नत करवाया गया क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों को क्रमोन्नत कर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में भी रूपांतरित करवाया जा चुका है। आज हमारे क्षेत्र में गरीब किसान के बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों को बालोतरा जिला बनने की बधाई देते हुए कहा कि कल्याणपुर क्षेत्र के आस पास निवास करने वाले ग्रामीणों को बाड़मेर जिला मुख्यालय से दूरी होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता था अब बालोतरा जिला बनने से आमजन को सरकारी कार्य के लिए बाड़मेर नहीं जाना पड़ेगा।

इस दौरान उम्मेद सिंह अराबा प्रधान कल्याणपुर, सरपंच रमेश चौधरी, अमराराम चौधरी, दलाराम, तिलाराम गोदारा, श्याम, जुगताराम, जोगाराम कोरणा, करनाराम, ठाकरा राम गोदारा, कालू राम सुथार, लूणाराम गोदारा, नेमाराम गोदारा, प्रहलाद राम गोदारा, विकास अधिकारी, ब्लॉक मुख्य अधिकारी कल्याणपुर व भारी संख्या में ग्रामीणजन विधायक प्रजापत के साथ उपस्थित रहे।

Don`t copy text!