वीरधरा न्यूज़। लालसोट@ श्री महेश गुप्ता।
लालसोट। स्काउटिंग संघ से जयपुर में आयोजित 7 दिवसीय आवासीय एडवांस कोर्स में एक साथ 14 यूनिट लीडर शिक्षकों ने स्काउट एडवांस प्रमाण पत्र प्राप्त किया है, इस अवसर पर स्काउट संघ के सचिव श्रीकांत शर्मा ने बताया की विद्यालय में स्काउट, गाइड को राज्यपाल अवॉर्ड प्राप्त करने के लिऐ शिक्षक का एडवांस होना जरूरी है,गत वर्ष भी 15 शिक्षको ने एडवांस कोर्स किया था, अब तक एडवांस की कमी से जूझ रहे संघ के पास कुल 45 शिक्षक एडवांस हो गए है,इससे आगामी दिनों में राज्यपाल अवॉर्डी स्काउट गाइड की संख्या में वृद्धि होने का अनुमान है ।
इन शिक्षको ने किया एडवांस कोर्स
चक सवाई माधोपुरा से राम मोहन मीना, गंडलाई से राम दयाल मीना, बिडोली से श्याम सुंदर सैनी, नयावास से नवल महावर, ब्याई माता का बाग से पप्पू लाल मीना, रायपुरा से रमेश मीना, दौसाड़ा से रामकिशन मीना, खेड़ला खुर्द से जगदीश प्रसाद शर्मा, बड़ेखन प्रथम से अमित शर्मा, सुखचैनपुरा से नरेंद्र शर्मा, सिंगपुरा से विक्रांत शर्मा, ओपन ग्रुप से रामखिलाडी मीना, अजय नागर ने एडवांस कोर्स कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
सभी विद्यालयों में स्काउटिंग चालू करने के प्रयास कर रहे है, शेष रहे विद्यालयों में भी 1 पुरुष शिक्षक और 1 महिला शिक्षिका को कोर्स करवा कर विद्यार्थियों को गतिविधि से जोड़कर लाभान्वित करेंगे।