Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़/आकोला-बाबा रामदेव जन्मोत्सव हषोल्लास के साथ मनाया गया, निकाली भव्य शोभायात्रा।

 

वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।

आकोला। लोक देवता बाबा रामदेव की जंयती का पर्व रविवार को आकोला के सुरता खेड़ा में शोभायात्रा जुलूस के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
भादवा बीज के अवसर पर क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौरा जारी रहा बारिश में श्रद्धालु नाचते गाते हुए चल रहे थे। बाबा रामदेव मंदिरो पर विशेष अनुष्ठान, मंत्रोच्चार व पूजा अर्चना की गई।
आकोला नगर पालिका क्षेत्र के सुरता खेड़ा गांव में इस अवसर पर दो दिवसीय बाबा रामदेव मेला आयोजित किया गया। बाबा रामदेव के मंदिर पर नई ध्वजा चढ़ाई गई। मंदिर परिसर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालु डीजे साउंड की मधुर धुन पर नाचते-गाते बाबा रामदेव के जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा जुलूस निकाला गया। शोभायात्रा मंदिर परिसर से रवाना होकर मालियों के मंदिर, मुख्य बस स्टेण्ड, होली चौक, नीम चौक, अखाड़ा चौक सहित मुख्य मार्गो से होती हुई पुन मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। कस्बें के मेघवाल मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं विशेष पूजा अर्चना व शोभायात्रा निकाली। इधर गाड़रियावास में राम रसोड़ा का समापन हुआ।

Don`t copy text!