नागौर-भाजपा की परिवर्तन यात्रा का रथ देर शाम पहुंचा नागौर, ज्योति मिर्धा ने नागौर सांसद बेनिवाल पर साधा निशाना।
वीरधरा न्युज। नागौर @ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।बीजेपी की रामदेवरा से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा का रथ देर शाम नागौर पहुंचा। यहां अमरपुरा धाम पर लिखमीदास जी महाराज के दर्शन के उपरांत यह यात्रा गाजे बाजे के साथ विभिन्न मार्गो से होती भी शहर के मध्य गांधी चौक पहुंची। जहां देर रात आमसभा का आयोजन हुआ। इस दौरान यात्रा जब आम सभा में परिवर्तित हुई तो मंच पर कांग्रेस से अभी हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा का भाषण चर्चाओं में रहा। पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने सबसे पहले भाजपा परिवार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर भरोसा किया है और उन्हें विश्व की सबसे बड़ी पार्टी से जोड़ा है इसलिए वह अमित शाह, जेपी नड्डा सहित पूरे भाजपा संगठन की आभारी है। इस दौरान ज्योति मिर्धा ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का पूरे विश्व में मान बढा है। मोदी के नेतृत्व में जी-20 सम्मेलन ने भी भारत की ताकत पूरी दुनिया को दिखाई है। इसके बाद ज्योति मिर्धा सीधे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर आ गई। ज्योति मिर्धा ने कहा कि यहां के सांसद मेरे बीजेपी में शामिल होने के बाद से लगातार मुझ पर बयानबाजी कर रहे हैं, वे कह रहे है कि बाबा व उनकी पोती दल बदलू है। ज्योति ने कहा कि मैं यहां साफ कह देना चाहती हूं कि हम दल बदलू है या नहीं लेकिन सांसद बेनीवाल का पूरा परिवार दल बदलू है। उन्होंने सांसद के पिता स्व.रामदेव चौधरी का नाम लेकर कहां कि वे सन 77 में कांग्रेस आई से जीते, 1980 में कॉंग्रेस एस से चुनाव हारे और उसके बाद अगला चुनाव लोकदल लड़े। फिर जनता पार्टी से और फिर वह भाजपा में का टिकट लेकर भी आ गए। हालांकि उनका चुनाव से पहले ही निधन हो गया। उन्होंने हर चुनाव अलग-अलग पार्टियों से लड़ा। यही स्थिति नागौर सांसद की है। बेनीवाल भी पहला चुनाव इनलोद से लड़े जबकि दूसरा चुनाव उन्होंने भाजपा के टिकट पर लड़ा, फिर भी निर्दलीय लड़े और फिर भाजपा के सहयोग से ही नागौर के सांसद बने है। ज्योति मिर्धा ने कहा कि एक लोकसभा चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो गई जबकि कहते फिरते है कि मैंने ज्योति को हराया जबकि मुझे तो भाजपा ने हराया। उसके बाद बेनीवाल ने बीजेपी से गठबंधन कर लिया और बीजेपी की स्टेपनी बनकर वे चुनाव जीते ओर सांसद बने। इसलिए नागौर की जनता जानती है कि दल बदलू कौन सा परिवार है। इस दौरान पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने कहा कि वह अब पूरी ताकत के साथ भाजपा में है और भाजपा को नागौर सहित प्रदेश में मजबूत करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएगी।
इन्होंने भी रखे अपने विचार
परिवर्तन यात्रा की आम सभा के दौरान राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, कैलाश मेघवाल सहित अनेक लोगों ने भी आमसभा को संबोधित किया इस दौरान मंच पर नागौर विधायक मोहन राम चौधरी, प्रदेश महामंत्री जगवीर छाबा, नागौर जिला अध्यक्ष रामनिवास सांखला, शहर मंडल अध्यक्ष नन्दकिशोर जांगिड़, महेंद्र पहाडीया, प्रतिक पारीक, प्रेमिल नाहटा,बजरंग लाल शर्मा, मनिष काला, सुनिल विश्नोई,कृपाराम देवड़ा रामचंद्र, उत्ता, लक्ष्मी नारायण मुंडेल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। मंच का संचालन भाजपा के प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया ने किया।