वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री किशन जणवा।
बिनोता।जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष सामरिया एवं उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडलाचारण में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन इंचार्ज प्रधानाचार्य एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ हीरालाल लुहार की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कैलाशचंद्र मूंदड़ा, संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉक्टर भेषराज शर्मा वनस्थली विद्यापीठ वेद विज्ञान के सहायक आचार्य रहे। विशिष्ट अतिथि वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के आचार्य डॉक्टर मृत्युंजय तिवारी, प्रोफेसर दीपचंद शर्मा जयपुर, सरपंच प्रतिनिधि गणेशदान चारण, उपसरपंच आईदान गढवी, समाजसेवी विजयदान चारण, भामाशाह नारायणगिरी गोस्वामी अजयदीप लुहार रहे।
विद्यालय के व्याख्याता श्याम सुंदर झंवर, शेर सिंह राजपूत, मोतीलाल मीणा, हरिकिशन अहीर राजू लाल मीणा रामेश्वर लाल यादव लोकेश कुमार भट्ट,नवनीत सिंह गहलोत द्वारा अतिथियों का भारतीय परम्परानुसार मंगलतिलक, पगड़ी, ऊतरीय, तुलसीमाला पहनाकर स्वागत/बहुमान किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता भेषराज शर्मा ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि हमारा अपना एक मत लोकतंत्र की मजबूती का आधार स्तंभ है, हमारा एक एक मत राष्ट्र को सुदृढ़ बनाता है, इसलिए मतदान अवश्य करें। मुख्य अतिथि वैदिक विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कैलाश चंद मुंदड़ा ने अपने मत की महत्ता बताते हुए कहा कि आजादी के लंबे संघर्षों के बाद यह वयस्क मताधिकार का अधिकार हमें मिला है, हम अपने अधिकार का उपयोग अवश्य करें। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर हीरालाल लोहार ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम गर्व के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर मिशन-75 के लक्ष्य को प्राप्त करें, यूथ चले बुथ अभियान को सफल बनाएं, हमारें बुथ का शत- प्रतिशत मतदान हो,इसके लिएं हम स्वयं अपना मतदान अवश्य करें, मतदान दिवस को हम त्यौहार/उत्सव की तरह मनाएं। ईवीएम मशीन एवं वीवीपेट,मॉक पोल प्रक्रिया, हॉम वोटिंग,आदर्श आचार संहिता की अनुपालना आम नागरिक को करने, 1 अक्टूबर 2023 को जो भी व्यक्ति 18 वर्ष का नव मतदाता होगा वह भी अपना नाम अपने परिक्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करके मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को होगा। मतदान दिवस को हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिएं आदि बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। संगोष्ठी में मौजूद सभी व्यक्तियों को डीएलएमटी डॉक्टर हीरालाल लुहार ने मतदाता शपथ दिलाई। संगोष्ठी में शारदा चारण पीयूष चारण आयुष चारण सोना चारण पूजा चारण ने मतदाता जागरूकता पर विचार रखें। संगोष्ठी में श्याम सुंदर झंवर , हरिकिशन अहीर, राजू लाल मीणा, नवनीत सिंह गहलोत, शेर सिंह राजपूत मोतीलाल मीणा रामेश्वर लाल यादव लोकेश कुमार भट्ट मोहसिन खान सुनीता जैन रेखा चारण सागर चारण नारुदान चारण सहित विद्यालय के विद्यार्थीगण मौजूद रहें।