नागौर-शैक्षणिक भ्रमण के दौरान 125 विद्यार्थियों ने किया नीलकंट महादेव और ज्वालामुखी माताजी के दर्शन।
वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री चंद्रशेखर शर्मा।
नागौर।थांवला कस्बे के ढानीपुरा रोड पर स्थित संस्कार शिक्षण संस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा आज शैक्षणिक भ्रमण के दौरान 125 विद्यार्थियों नें नगीना भैरव नाथ पीसांगन और नीलकंट महादेव, ज्वालामुखी माताजी, श्री सीमेंट ब्यावर के दर्शन किये।इस दौरान बच्चो हेतु चाय नाश्ता अल्पहार भोजन की उचित व्यवस्था करते हुए झूले खिलाये। संस्थान के निदेशक मुकेश सिखवाल नें बताया कि हर वर्ष इस प्रकार का ट्यूर करवाकर बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ ऐतिहासिक और मनमोहक स्थानों से रूबरू करवाते हुए जानकारी दी जाती हैं। बच्चों नें भी भ्रमण के दौरान ख़ुशी का इजहार किया।
इस मौक़े पर लक्ष्मी उपाध्याय, रंजना सारस्वत, शैलेन्द्र सिखवाल, निशा कुमावत, चेनाराम कुमावत, तिलोक सारस्वत, सुरेन्द्र, हिम्मतसिंह, नंदसिंह, नीलम राठौड़, खुशबु, पलक, रिंकू कंवर, शेखर सारस्वत मौजूद रहे।