Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-मेघवाल समाज द्वारा संत सोराजी महाराज की शोभायात्रा का आयोजन किया।   

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौडग़ढ़।मेघवाल समाज चित्तौड़गढ़ उदयपुर द्वारा संत सोराम जी महाराज की शोभायात्रा बाबा रामदेव मंदिर समेलिया महादेव संगेसरा से प्रातः 10 बजे रथ पर सवार बाबा रामदेव जी एवं संत सोराम जी महाराज की झांकी वह अनेक दो पहिया वाहन चार पहिया वाहनों के साथ सगेसरा, नपानिया, भादसोडा चौराहा, सांवलिया जी, भीम नगर, धनेत, आक्या, नरबदिया, बानसेन होते हुए संत सोराम जी महाराज की समाधि पर लगभग 3000 से अधिक लोग सम्मिलित हुए।

मार्ग में जगह-जगह समाज जनों द्वारा रैली का स्वागत किया गया। शोभायात्रा सोराम जी महाराज मंदिर के पुजारियो द्वारा स्वागत एवं पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात आम सभा का आयोजन हुआ। जिसमें समाज के वरिष्ठ जनों ने अपने विचार रखे जिसमें सोराम जी महाराज की मंदिर निर्माण समाज सुधार एवं विकास समिति बनाने का विचार किया गया।

संत समाज का संदेश का विचार बंधुता क्षमता न्याय और समाज की एकता को स्थापित करने का करने के लिए जो संत समाज को दिया उनके पद चिन्ह का अनुसरण करते हुए हमें अपने समाज का उत्थान करना है इसको सार्थक बनाने के लिए समाज ने एकजुट होकर अनुशासन का पालन करते हुए इस इस शोभायात्रा का आयोजन किया गया इस शोभायात्रा में समाज के लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया गया।

नपानिया द्वारा समाज के लोगों ने स्वागत किया उसके बाद सांवलिया जी गोवर्धन बस स्टैंड घोड़ा खेड़ा ग्रामवासियों द्वारा जेसीबी से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया आवरी माता बाईपास पर सांवलिया जी मेघवाल समाज के द्वारा स्वागत अल्पाहार इसके बाद भीम नगर स्वागत एवं यह सिलसिला धनेत, आक्या, नरबदिया, बानसेन, पीपलवास तक स्वागत का दौर चलता रहा शोभा यात्रा की अगवानी 3 बजे यहां पीपलवास ग्राम वासियों एवं समाज जनों ने शोभायात्रा का स्वागत किया गया एवं गांव में जुलूस निकालते हुए सोराम जी महाराज के मंदिर के यहां तक समाधि स्थान के दर्शन किए।

Don`t copy text!