वीरधरा न्यूज़। अजमेर@ श्री रमेश लालवानी।
अजमेर। सिन्घू ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष देश विदेश में विख्यात गायक कलाकार मंधाराम ने वर्चुअल रूप से अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि देश की फिल्मो में और फिल्म जगत में सिन्धी समाज के लोगो का भी अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। मंधाराम भिरयानी और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सिन्धी समाज के अनेक कलाकार, निर्देशक, डायरेक्ट, प्रोडयूसर, गीतकार, हास्य कलाकार सहित अन्य क्षेत्रों में सम्मलित होकर अपनी सेवाऐ प्रदान करते रहते है और पूर्व में भी अनेक कलाकारो द्वारा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जा चुकी है।वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी,समाज सेवी लत्ता भैरूमल बच्चानी और सिन्धू ज्योति सेवा समिति के महासचिव जयकिशन वतवानी ने बताया कि फिल्म निर्माता एवं प्रोडयूसर जीपी सिप्पी जिनका पूरा नाम गोपालदास परमानन्द सिपहमलानी था उनका जन्म 14 सितम्बर 1914 में और निधन 25 दिसम्बर 2007 में हुआ।रमेश लालवानी ने बताया कि साथ ही फिल्म कलाकारा साधना शिवदासानी का जन्म 02 सितम्बर को हुआ था।दोनो की पुण्य तिथि 25 दिसम्बर को आती है।सन्त प्रकाश उदासी ने इस अवसर पर बाबा हरदयाल कुटिया में गुरूग्रंथ साहिब में अरदास, सुखमनी साहिब का पाठ,नित नेम और पूज्य झूलेलाल साहिब की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित करके सिन्धी समाज के कलाकारो के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की और सबके मंगल की कामना की।राजावीर दरबार के महन्त टहलगिरी गोस्वामी ने राजावीर दरबार में गोपालदास परमानन्द सिपहमलानी की जयन्ति के अवसर पर उनको नमन किया।समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश छबलानी,अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, राजेश झूरानी आदि ने जीपी सिप्पी के फिल्म जगत में अपने योगदान को अत्यन्त सराहनीय बताया ओर उनको जयन्ति पर नमन किया।