चित्तौडग़ढ़-पीएम आवास में रहने का आश्वासन देकर जमीन से बेदखल करने वालों ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। गांधीनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास पड़ी जमीन पर निवासरत परिवारों को उक्त बिल्डिंग के आवासों में रहने देने का आश्वासन देकर जमीन खाली कराये जाने एवं उसके बाद भी आवासों में मकान आवंटिन नहीं किये जाने से इधर उधर भटकने को मजबूर परिवारों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर राहत की मांग की।
दिये गये ज्ञापन में प्रभावित लोगों ने बताया कि लम्बे समय से खाली पड़ी जमीन पर परिवार सहित निवास कर रहे थे, किन्तु नगर परिषद द्वारा इस जमीन पर पार्क का निर्माण करवाने के चलते आवासों में रहने का आश्वासन दिया गया किन्तु उक्त पार्क बनकर पूरा हो गया और ये लोग पीएम आवासों में निवास कर रहे थे तो आवासों में वे लोग आ गये जिन्हें सरकार द्वारा आवास आवंटित हुए और उन्होंने ताले लगा दिये। इसकी जानकारी नगर परिषद को होने के बावजूद कर्मचारियों द्वारा सभी प्रभावित लोगों को घर से बेघर किया जा रहा है। सभी लोगों ने दस्तावेजों की जांच कर मकान एलोट किये जाने की मांग की।