Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-फसल खराबे का सर्वे करवा कर मुआवजा दिलाने की मांग।

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाईमाधोपुर।उपखंड मुख्यालय बोली वर्ष 2023 में खरीफ की फसल में बरसात नहीं होने खरीफ की फसल का मुआवजा दिलवाते हुए अकाल ग्रस्त क्षेत्र घोषित करते हुए किसानों को अकाल राहत के तहत मवेशियों के लिए चार दिलवाने के लिए राहत पैकेज किसानों के लिए नरेगा योजना में 200 दिन मजदूरी उपलब्ध कराने व किसानों का संपूर्ण कर्ज माफी की मांग को लेकर राजस्थान किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में आज उपजिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा ज्ञापन में बताया राजस्थान राज्य में इस वर्ष मौसम की बेरुखी के खरीफ की फसल खेतों में ही सूख गई तथा रवि की फसल की बुवाई भी नाम मात्र होने की संभावना है जिससे इस क्षेत्र के गरीब किसानों के आर्थिक हालात बाद से बद्तर हो गए है इसलिए हमारा संगठन सरकार से मांग करता है तुरंत प्रभाव से सर्वे कराया जाकर किसानों को खराब हुई फसल का उचित मुआवजा दिलवाने और क्षेत्र में अकाल घोषित करते हुए काल रात के तहत मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाए और मवेशियों के लिए चार खरीद केंद्र स्थापित किया जावे तथा निशुल्क मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध कराया जावे किसानों को 8 घंटे बिजली दी जावे किसानों को तुरंत राहत पैकेज दिलवाया जाए और किसानों का संपूर्ण कर्ज माफी चुनावी वादों को पूरा किया जाए इस मांगों को लेकर आज क्षेत्र के किसानों ने मजदूरों ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार को अवगत करवाया किसने की इन समस्याओं को तुरंत प्रभाव से समाधान करें नहीं तो आने वाले समय में क्षेत्र के किसानों को आंदोलन करना पड़ेगा जिनकी स्वयं जिम्मेदारी सरकार में प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों के नाम राजेश कुमार मीणा किसान सभा सदस्य सूरजमल मीणा कोड़ाई वह कई किसान सभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!