वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता।कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत नर्सेज कर्मचारियों द्वारा गुरुवार को चितोड़ गढ़ जिला चिकित्सालय के पी एम ओ डॉक्टर दिनेश वैष्णव के तानाशाही रवैया एवम नर्सेज के शोषण सहित पांच सूत्रीय मांग पत्र को लेकर कार्यदिवस के दौरान बाँह पर काली पट्टी बांध कर बिरोध जताया।
बिनोता सी एच सी के रमेश चंद्र राइवाल ने बताया कि
चित्तौड़गढ़ पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव के तानाशाही रवैया और नर्सेज के शोषण से क्षुब्ध हो कर गुरुवार को चित्तौड़गढ़ के समस्त नर्सेज ने काली पट्टी बांध कर कार्य कर विरोध जताया
जिला कलक्टर को 5 सूत्री मांग का ज्ञापन दिया।
पीएमओ चित्तौड़गढ़ द्वारा नर्सेज को बात बात पर नोटिस दे कर उन्हे प्रताड़ित किया जा रहा है
नर्सिंग अधीक्षक के तीन पद होते हुवे भी सिर्फ एक नर्सिंग अधीक्षक पद पर ही कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक लगाना जबकि राज्य सरकार के स्पष्ट आदेश है की जहा भी नर्सिंग अधीक्षक के पद रिक्त है नियमित नियुक्ति होने तक उस पद पर संस्था पर कार्यरत वरिष्ठतम नर्सेस को लगाना है।
महिला एवं बाल चिकित्सालय के कर्मचारियों को सामान्य चिकित्सालय परिसर में आ कर साइन करने को मजबूर किया जा रहा है।
बेरोजगार नर्सेज छात्रों की जगह अपने चहेते सेवानिवृत नर्सिंग कर्मी को मेट्रन ऑफिस में बैठा रखा है और उनसे किसी प्रकार का कोई भी नर्सिंग कार्य नही करवाया जा रहा।
चिकित्सको के कुशल दक्षता संबंधित कार्य भी नर्सेज से करवाए जा रहे है।
इन समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाने पर नोकरी से निकलवाने या स्थानांतरण करवाने की धमकियां दी जा रही है इस तरह के तानाशाही रवेये से नाराज हो कर जिले के समस्त नर्सेज आंदोलन करने के लिए मजबूर है यदि समय रहते इन समस्याओं का निराकरण नही किया जाता तो मजबूरन जिले के समस्त नर्सेज को कार्य बहिष्कार जैसा कदम उठाना पड़ेगा
आज विरोध प्रदर्शन में सीएचसी बिनोता पर कार्यरत समस्त नर्सिंग ऑफिसर रमेश राईवाल , देवीलाल धाकड़ सुनीता सुधार और दुर्गा धाकड ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।