प्रधानमंत्री मोदी पर चित्तौड़गढ़ में बनेगा हेलमेट वितरण का वर्ल्ड रिकार्ड चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान कर रहा निःशुल्क वितरण।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर निशुल्क हेलमेट वितरण का वर्ल्ड रिकार्ड बनेगा।
चित्तौडगढ सेवा संस्थान अध्यक्ष गोविंद गोपाल ईनाणी ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद सीपी जोशी की प्रेरणा से आगामी 17 सितम्बर को चित्तौडगढ जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वर्ल्ड रिकार्ड बनाते हुए संसदीय क्षेत्र के एप के माध्यम से पंजीकृत आवेदक को आईएसआई मार्का अच्छी गुणवत्ता वाला हेलमेट निशुल्क वितरण किया जाएगा। यह आयोजन रविवार को इंदिरा गाँधी स्टेडियम और शहीद मेजर नटवर सिंह स्कूल मैदान में दोपहर 3 बजे आयोजित होगा। बुधवार को आयोजन स्थल का संस्थान के पदाधिकारीगण ने निरीक्षण कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। वितरण के समय हेलमेट प्राप्त करने वाले सभी आगन्तुक बाईक रैली में भी रहेंगे। स्टेडियम में भारत माता की आरती, भगवान विश्वकर्मा की आरती का भी आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात वाहन रैली भी रहेगी।
हेलमेट वितरण की इसी कड़ी में गुरुवार को शहर के विभिन्न विद्यालयों में संस्थान के पदाधिकारीगणों ने जाकर जागरूकता के लिए संपर्क किया। इस आयोजन के लिए संस्थान के पदाधिकारियों की नियमित बैठक हो रही है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सैंती, सीकर एकेडेमी और सेन्ट्रल एकेडेमी में संस्थान सलाहकार सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा, हर्षवर्धनसिंह रूद, शहीद मेजर नटवर स्कूल श्रवण सिंह राव, सेंटपॉल स्कूल जीवन चौधरी, एलबीएस स्कूल मुकेश गुर्जर, आलोक स्कूल अविनाश शर्मा, बिरला स्कूल एवं हिंद जिंक स्कूल गोपाल ईनाणी, एमपी पीजी कॉलेज एवं गर्ल्स कॉलेज अर्जुन बैरवा, मेवाड़ गर्ल्स एवं स्टेशन गर्ल्स स्कूल संजू लढ्ढा, विदुषी बिल्लू, आरएनटी कॉलेज गौरव त्यागी, विजन कॉलेज अर्जुन बैरवा, शिवांग जोशी ने सभी से संपर्क किया और बच्चों को हेलमेट की उपयोगिता बताते हुए परिवारजनों के हेलमेट के अनिवार्यतः उपयोग के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। आयोजन स्थल निरीक्षण के दौरान संस्थान के भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, गोविंद गोपाल ईनाणी, विनोद चपलोत, अनिल शिशोदिया, रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह रूद, श्रवणसिंह राव, रमेश सुथार, किशन जाट, शिवांग जोशी उपस्थित थे।