वीरधरा न्यूज़। बिजयपुर@ श्री विष्णुदत्त शर्मा।
बिजयपुर।श्री राधे कृष्ण गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष भरत कुमार धाकड़ निवासी अमरपुरा ने बताया कि आज तीन दिवसीय गौ कथा व यज्ञ कि पुर्ण आहुति के साथ समापन हुआ, कथा गौशाला मे आयोजित हुई कथा वाचक ब्रह्मानन्द रामणीय के मुखारविंद से तीन दिन का कथा का नव निर्माण गौशाला मे हुवा कथा मै गौशाला समिति के सभी सदस्यों के प्रयास से कथा का सफल आयोजन हुआ विजयपुर के नरसिंह द्वारा के महन्त श्री वैष्णव दास महाराज व पुर्व प्रधान राव नरेंद्र सिंह शक्तावत ने सभी गौभक्त को सहयोग राशी गौशाला मे दान देने वाले को सभी गौभक्त का उपरना पहना कर महन्त ने स्वागत किया सभी ने बड चढ़ कर दान दिना।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरपुरा ग्राम पंचायत के ग्राम भडकिया में मात्र दो महीने में एक बहुत बड़ी गौशाला का शुभारंभ हुआ।
उपाध्यक्ष देव राज सोनी विजयपुर, सचिव बद्री नारायण धाकड़ भडकिया, कोषाध्यक्ष गोपाल धाकड रावत का तालाब, सहसचिव मदन लाल धाकड़ दौलतपुरा, संरक्षण शंकर लाल धाकड़ उनदरी, पुर्व सरपंच गोवर्धन धाकड़ नाना लाल धाकड़, मोहन लाल धाकड़, अमरपुरा, नारायण लाल धाकड, रामेश्वर लाल सुथार कल्याण पुरा, दौलत राम बगेरिया, नन्द लाल धाकड़ दौलतपुरा,राजु सेन, मदन लाल धाकड़ पालछा, मदन लाल धाकड़,मोहन लाल, निर्भय राम, जगदीश,लाभ चन्द, राधेश्याम, बाबु लाल,भोली राम सोहन लाल भील निवासी भडकिया हजारी लाल, देवी लाल,नानु राम, नन्द राम बगेरिया, शान्ती लाल, घनश्याम, शान्ति लाल,बोथ लाल, सुरेश चंद्र, प्रेम चन्द, गोपाल लाल धाकड़, तुलसी राम उकार लाल शिव लाल कन्हैयालाल,बाबरु लाल, मंथरा लाल, शंकर लाल, रावत का तालाब और अमरपुरा की सरपंच देवकन्या ने हाथ भुमी आवंटित कराई और इनके निजी पैसों से गौशाला मे ऐक ट्यूबवेल का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।