Invalid slider ID or alias.

किस मुंह से मांगेगे वर्तमान विधायक वोट 10 साल तक चित्तौड़गढ़ के विकास में इनका कोई योगदान नहीं: राज्यमंत्री जाड़ावत।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।राज्यमंत्री ने कसा तंज किस मुंह से मांगेगे वर्तमान विधायक वोट 10 साल तक चित्तौड़गढ़ के विकास में इनका कोई योगदान नहीं चितौड़ मांगे परिवर्तन जनता करेगी इसको सार्थक।
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का कहना है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार में चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में कार्य हुए है योजनाओ के माध्यम से जनता को राहत देने का काम किया है और विधायकों के मांगे अनुसार विकास कार्य करवाए है, उससे जनता बेहद खुश है और अगले आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी।
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमलिया में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में 12 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि चुनावी साल है, जुमलेबाज आएंगे और कहानियां सुनाएंगे, झूठ बोलेंगे और दाना डालेंगे लेकिन इस फरेबबाजों के बहकावे में मत आना भाजपा के विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या का विजन विकास का नही था विधानसभा क्षेत्र के हर ग्राम पंचायत में 20 करोड़ से 80 करोड रुपए के विकास कार्य कांग्रेस की सरकार में इन पांच सालो में हुआ है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर सरकार को अपने कार्यों का बहीखाता जनता के समक्ष सार्वजनिक करना चाहिये क्योंकि जिस सरकार के पास दिखाने को कुछ होता है, वही सरकार अपना बहीखाता सार्वजनिक करती है, किन्तु जिस सरकार के पास दिखाने को कुछ नहीं होता इसलिये रोज नई लड़ाई, विवाद एवं जुमले भाजपा द्वारा पेश किये जाते है हमारे बही खाते में चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार से 2000 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य और 8 कॉलेज है वही भाजपा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के बही खाते में राज्य सरकार से 5 लाख के कार्य एवं एक पांचवी की नई स्कूल सब सेंटर खुलवाने भी इनका योगदान नही है इसके पास अपने कार्यों का लेखा-जोखा सार्वजनिक करने की हिम्मत, नीयत व क्षमता नहीं है तथा कुछ दिखाने के लिये नहीं है।
उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने महिला, किसान, बुजुर्ग, नौजवान सहित हर वर्ग के लिये कार्य किये हैं तथा ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसे राजस्थान की कांग्रेस सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हुआ हो. उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि जब देश और प्रदेश की जनता महंगाई एवं चरमराती अर्थव्यवस्था से आहत् हुई तो राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता को राहत देने का कार्य किया ओपीएस योजना से लाभान्वित एक बहुत बड़ा वर्ग कांग्रेस की सरकार रिपीट करने को तैयार खड़ा है उनको पता है भाजपा सरकार आई तो हमारी ओपीएस योजना नोट बंदी की तरह बंद कर देगी कांग्रेस की संवेदनशील सरकार ने हर वर्ग को लाभान्वित करने के लिए योजनायें बनाई जिसका प्रमुख उदाहरण मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम महंगाई राहत योजनाएं इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना सहित अन्य लाभकारी योजनाओं के रूप में सामने है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये कार्यों की बदौलत आज कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता प्रदेश की जनता से आंख मिलाकर वोट मांग सकते हैं, क्योंकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपना कर्तव्य पूरा किया है,
प्रवक्ता ने बताया की सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सेमलिया ग्रा.प. सेमलिया प.स. चित्तौड़गढ़ का शिलान्यास, डीएमएफटी मद से स्वीकृत खेल स्टेडियम निर्माण कार्य सेगवा ग्रा.प. सेमलिया प.स. चित्तौड़गढ़ का उद्घाटन, नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत सी.सी. रोड़ जाफरखेड़ा ग्रा.प. सेमलिया प.स. चित्तौड़गढ़ का शिलान्यास अन्य विकास कार्यों का कार्यक्रम राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल यूआईटी अभियंता रमेश चंद्र बलाई अध्यक्ष कालूलाल जाट पूर्व सदस्य राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी रामलाल जाट सदस्य पंचायत समिति भंवर लाल भील ईकाई अध्यक्ष माधुलाल अहीर पूर्व उप सरपंच हीरालाल गाडरी उपाध्यक्ष मण्डल गोपाल सिंह पूर्व वाडपंच गोपाल मोड समाजसेवी गिरीश मोड पूर्व जिलाध्यक्ष महेश गाडरी पूर्व वाड पंच शम्भु भील युवा महामंत्री अभिषेक गाडरी सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश गाडरी वार्ड पंच नाथूलाल गाडरी ब्लॉक सदस्य राधेश्याम शर्मा ईकाई उपाध्यक्ष कैलाश अहीर समाजसेवी कन्हैयालाल जाट समाजसेवी भूरालाल अहीर उप सरपंच प्रतिनिधि शंकरलाल अहीर शंभुलाल गाडरी कंवर लाल जाट पप्पू लाल अहीर सोशल मिडिया प्रभारी मनीष कुमार जांगिड भूमि विकास बैंक प्रत्याशी नारायण लाल अहीर की गरिमामय उपस्थिति एवं बड़ी संख्या में मौजुद ग्रामवासियों की उपस्तिथि में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Don`t copy text!