Invalid slider ID or alias.

मेरी माटी मेरा देश द्वितीय चरण कार्यक्रम के तहत युवा घर घर से मिट्टी एवं चावल करेंगे इकठ्ठा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र चित्तौडगढ़ द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा मंडलों की मीटिंग लेकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के सितंबर व अक्टूबर माह में होने वाले कार्यक्रम के बारे में निर्देशित किया गया एवं देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत माटी को नमन वीरों का वंदन विषय के साथ आयोजित किए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।
जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान ने बताया कि सितंबर और अक्टूबर माह में चलने वाले इस कार्यक्रम मे प्रत्येक ग्राम के घर घर से मिट्टी या चावल एकत्रित किए जाएंगे। पंच प्रण की प्रतिज्ञा एवं शहीद वीरो को श्रद्धांजलि आदि कार्यक्रम गांव, ब्लॉक, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। मीटिंग मे युवाओं को मेरी माटी मेरा देश के थीम गाने को भी अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया। गकार्यक्रम की सेलफी एवं वीडियो yuva.gov.in पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए।कार्यक्रम को घर-घर पहुंचने के लिए जनसंपर्क व सोशल मीडिया के माध्यम से इसे जन भागीदारी से जन आंदोलन बनाने के लिए प्रेरित किया गया।

Don`t copy text!