Invalid slider ID or alias.

बिजयपुर सरपंच सरपंच श्याम लाल शर्मा बने स्काउट गाइड के आजीवन सदस्य।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। बिजयपुर सरपंच श्यामलाल शर्मा ने भारत स्काउट और गाइड राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड ज़िला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ की आजीवन सदस्यता ग्रहण की।
यह जानकारी जिला सर्कल ऑर्गेनाइजर चंद्रशंकर श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि स्काउटिंग एक मिशन है, जिसके तहत जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ पर जिला सेटअप व्यवस्था लागू करने हेतु जिला परिषद का गठन नियमानुसार किया जा रहा है।
जनसपंर्क व प्रचार-प्रसार हेडक्वार्टर कमिश्नर अमित कुमार चेचानी ने बताया कि श्यामलाल शर्मा ग्राम पंचायत बिजयपुर के सरपंच है। सरपंच शर्मा ने पद पर रहते हुए एक विकास पुरुष के रूप में कार्य कर रहे है। समाजसेवी शर्मा ने पिछले तीन साल के कार्यकाल में ग्राम पंचायत बिजयपुर के विकास में हर संभव प्रयास किए हैं व सामाजिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रूप से सहयोग करते हैं।

ग्रैंड कैम्प फायर में हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, सरपंच शर्मा ने प्रशिक्षुओं का किया उत्साहवर्धन

सरपंच शर्मा ने चित्तौड़गढ़ में पाँच दिवसीय जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति अवार्ड स्काउट-गाइड व रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर में शाम को आयोजित ग्रैंड कैम्प फायर में भी बतौर अतिथि शामिल हुए। उन्होंने शिविर में हो रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली व कैम्प फायर के दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा किये गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लघु नाटक, नृत्य, गायन की प्रस्तुति पर उनका उत्साहवर्धन किया। सरपंच शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि स्काउटिंग की गतिविधियों से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में साहस, दया, सेवा आदि मूल्यों में निखार आता हैं। इससे सेवा कार्यो को करने की प्रेरणा मिलती है। अपने दैनिक जीवन में हम सभी स्काउड गाइड नियमों का पालन करके समाज व राष्ट्र के लिए बेहतर सेवा कर सकते हैं।
इस अवसर पर शिविर संचालक चतर सिंह राजपूत, गोपाल कृष्ण शर्मा, प्रशिक्षक स्कॉउट सत्यनारायण सोमाणी, लक्ष्मीलाल आचार्य, सत्यनारायण शर्मा, हजारीलाल रेगर, मनोज कुमार, पंकज दशोरा, भगवती लाल शर्मा, देवकी नंदन वैष्णव, जमील खान पठान, अनिल कुमार दक, आशीष टेलर, शीला दशोरा, शोभना शर्मा, रेखा कुमावत, सोनाली साहू , यामिनी शर्मा, सुनीता मीना, विमला बिजारणिया सहित अनेक लोगों ने सरपंच शर्मा के आजीवन सदस्य बनने पर उनका आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!