Invalid slider ID or alias.

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला महिला समूह बैठक 10 सितंबर को गाड़ी लौहार स्कूल चित्तौड़गढ़ में जिले भर की महिला शिक्षको का होगा समागम।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला मंत्री प्रकाश चंद्र बक्शी ने बताया कि संगठन की स्थाई समिति के निर्णयानुसार 10 सितंबर रविवार को जिला महिला समूह बैठक का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाड़ी लौहार चितौड़गढ़ में आयोजित होगा।
जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि आयोजन दो सत्रो में होगा। जिसमे उद्घाटन व प्रथम सत्र की मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेविका संघ की वंदना वजीरानी होगी। मुख्य अतिथि भदेसर पंचायत समिति की प्रधान सुशीला कंवर आक्या रहेगी। अध्यक्षता जिला महिला मंत्री मधु जैन करेगी। अतिथि परिचय व स्वागत उद्बोधन जिला महिला उपाध्यक्ष नौसर जाट द्वारा किया जाएगा।
बैठक के चर्चा व द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता संगठन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक होगी। अध्यक्षता जिला महिला संगठन मंत्री दीपिका झाला करेगी। अतिथि परिचय सुमन व्यास जिला महिला शिक्षक प्रतिनिधि द्वारा किया जाएगा।जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र पुरोहित के अनुसार
जिला महिला समूह बैठक में राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका आदि विषयों पर बौद्धिक प्राप्त होगा व संगठन परिचय, कार्य पद्धति की जानकारी तथा कार्य स्थल पर आने वाली चुनौतियों पर चर्चा व समाधान पर मंथन होगा।
प्रातः 8:30 बजे से पंजीयन व अल्पाहार, 10:00 बजे उद्घाटन तथा 1:30 बजे समारोह समापन के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा ।मीडिया प्रभारी पूरण मल लौहार ने बताया कि उपशाखा महिला मंत्री कपासन ममता रानी शर्मा, राशमी कविता अहीर,भदेसर बसंती सुथार, भूपाल सागर दुर्गा वर्मा, बेंगू नेहारानी सोनी, चित्तौड़गढ़ रेखा वैष्णव, गंगरार सरिता, डूंगला किरण डाबले, निंबाहेड़ा सुनीता शर्मा, बड़ी सादड़ी मीनू स्वर्णकार आदि एवं उपशाखा अध्यक्ष व मंत्री सहित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी ग्यारह ही उपशाखाओ मे दौरा कर महिला शिक्षकों को अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान कर रहे।

Don`t copy text!