अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगला में हुआ संपन्न, रैली भी निकाली गईं।
वीरधरा न्यूज़। डूंगला@श्री मोहन दास।
डूगला।अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर ब्लॉक डूंगला का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम डूंगला के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ, ब्लॉक समन्वयक सत्यनारायण नागदा एवं प्रधानाचार्य विक्रम सिंह मीणा के संयुक्त प्रयास से बालिकाओं द्वारा रंगोली बनाई गई एवं साक्षरता रैली का आयोजन किया गया विद्यालय से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जब्बार खानदेश वाली ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, बालिकाओं ने बैनर हाथ में लेकर नारे लगाते हुए डूंगला के मुख्य बाजार से गुजरते हुए मुख्य बस स्टैंड पर मानव श्रृंखला बना साक्षरता का संदेश दिया।
विद्यालय में साक्षरता सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जब्बार खानदेश वाली की अध्यक्षता एव मुख्य अतिथि बद्दी बाई मीणा एवं विशिष्ट अतिथि विक्रम मीणा थे। प्रार्थना एवं स्वागत के साथ ही ब्लॉक समन्वयक नागदा ने साक्षरता दिवस नवभारत साक्षरता उल्हास के बारे में जानकारी दी।
अध्यक्षयी उद्बोधन में देशवाली ने निरक्षारता के अभिशाप को मिटाने हेतु इस अभियान में सभी से सहयोग का आह्वान किया एवं 24 सितंबर को होने वाली साक्षरता परीक्षा हेतु प्रचार प्रसार करने का संदेश दिया विद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए विक्रम मीणा ने सभी बालिकाओं व अतिथियों को शिक्षक के साथ ही इस राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं समाज को मूल आवश्यकता शिक्षा के लिए तन मन से सहयोग का आश्वासन दिया इस अवसर पर साक्षरता कार्य में जुड़कर सहयोग करने के लिए स्वयं सेवी नानूराम मेघवाल फलोदडा एवं उषा जैन डूंगला को प्रशंसी पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वयक सत्यनारायण नागदा ने किया।