वीरधरा न्यूज़।बम्बोरी@ श्री किशन जणवा।
बिनोता।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडलाचारण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडलाचारण की चिकित्सा टीम द्वारा कक्षा 1 से 12वीं तक के पढ़ने वाले उपस्थित 296 विद्यार्थियों को कक्षा अध्यापकों की सहायता से एल्बेंडाजॉल टेबलेट वितरित की गई। उपप्राचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार ने बताया कि 11 सितंबर को मॉप-अप दिवस पर शेष रहे विद्यार्थियों को एल्बेंडाजॉल टैबलेट की जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस विषयक संगोष्ठी का आयोजन प्रधानाचार्य रवींद्रसिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में हुई।मुख्य अतिथि डॉ अमित कुमार वर्मा रहे। मुख्यवक्ता उप प्राचार्य डॉ हीरालाल लुहार एवं मेल नर्स द्वितीय मोईनुद्दीन रहे। विशिष्ट अतिथि व्याख्याता योगेश कुमार कडे़ला, श्यामसुंदर झंवर,वरिष्ठ सहायक हरिकिशन अहीर, लिपिक राजूलाल मीणा, अध्यापक मोहसिन खान , कम्प्यूटर अनुदेशक नवनीत सिंह गहलोत रहे।चिकित्सा टीम के मेल नर्स द्वितीय मोईनुद्दीन, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जितेन्द्र सिंह सैनी, एएनएम लीला रेगर, वरदीचंद गायरी, सोनिया कुमावत, पीईईओ क्षेत्र के संस्थाप्रधान कैलाशचंद कुम्हार वीरियाखेड़ी, इमरान देशवाली नारदिया, बापूलाल रेगर बामनिया, इंदुबाला कटारिया रणछोड़पुरा मौजूद रहे। संगोष्ठी के मुख्यवक्ता डॉक्टर हीरालाल लुहार ने एवं मेल नर्स मोइनुद्दीन ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा को बताते हुए शिक्षक के लिए प्रशिक्षण हैंड आउट रिपोर्टिंग फॉर्म भरने की प्रक्रिया तथा कृमि नियंत्रण के मुख्य बिंदु, कृमि नियंत्रण की दवाई खाने के साथ-साथ कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण व्यावहारिक बिंदु पर चर्चा, 19 वर्ष तक के सभी स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजॉल गोली स्कूलों में नि :शुल्क वितरित कर खिलाई गई। साथ ही कृमि दिवस पोस्टर का वितरण किया गया।