Invalid slider ID or alias.

आकोला में समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण किया।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ डेस्क।
आकोला। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत बुधवार को ग्राम पंचायत आकोला में समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण किया गया जिसमें 01 अप्रैल 2020 से 31 दिसम्बर 2020 के नरेगा कार्य एवं वर्तमान मे चल रहा कार्य का भौतिक सत्यापन किया।
ब्लॉक संसाधन व्यक्ति कैलाश गुर्जर, ग्राम संसाधन व्यक्ति बाबू लाल, सुरेश चन्द्र रेगर, बद्रीलाल जाट द्वारा मत्स्य मॉडल तालाब, हीरा भोपाजी की धूणी से गौतम कुम्हार के खेत तक ग्रेवाल सड़क, चारागाह भूमि मेड बंधी कार्य, बडगांव बांध नहर कार्य का भौतिक सत्यापन किया। चारागाह मेडबंधी कार्य पर उपस्थित श्रमिकों को ब्लॉक संसाधन, ग्राम संसाधन व्यक्ति द्वारा कोविड 19 एवं श्रमिकों के हक कार्य की जानकारियां दी गई। पूर्व मे कराया गया कार्य का भौतिक सत्यापन किया गया। इस मौके पर सरपंच तारा मालीवाल, उपसरपंच भेरू लाल जाट, ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) शारदा जाट, एलडीसी दिनेश वैष्णव, रोशन लाल रेगर आदि उपस्थित थे।

Don`t copy text!