चित्तौड़गढ़ व अन्य स्थानों से की गई बाइक चोरीयों का पर्दाफाश 6 मोटर साईकिले बरामद एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौडगढ थाना पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शहर व अन्यत्र जगहों से अलग अलग समय मे कुल 12 दो पहिया वाहन मोटर साईकिले चोरीयों की वारदातों का खुलासा कर 6 मोटर साईकिल बरामद कर ली है। मध्यप्रदेश के नीमच जिले के हिस्ट्रीशीटर वाहन चोर विष्णु खाती को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 22 अगस्त को जिला न्यायालय चित्तौड़गढ़ से रूद निवासी कैलाश चन्द्र पुत्र लालुराम रेगर की मोटर साईकिल को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले जाने के मामले में व विगत दिनों शहर से चोरी गई मोटर साईकिलों की बरामदगी व चोरों की गिरफ्तारी हेतु एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौड़गढ़ कर्ण सिंह के निर्देशन एवं थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत पुनि के सुपरविजन में थाना सदर चित्तौडगढ से एएसआई सुरेन्द्र सिंह, कानि. बलवत सिंह, हेमव्रत सिंह व सुरेन्द्र पाल की टीम का गठन किया गया।
पुलिस गठित टीम द्वारा द्वारा पूर्व मे मोटर साईकिल चोरी के अपराधियो से पुछताछ की गयी तथा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी विश्लेषण से आरोपी की पहचान कर मुखबीर मामुर किये। मुखबीर की सुचना के आधार पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी मध्यप्रदेश के थाना कुकडेश्वर जिला नीमच (एम.पी) के हिस्ट्रीशीटर विष्णु खाती पुत्र बाबु लाल खाती को गिरफतार किया गया।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी विष्णु खाती से पूछताछ व उसकी सुचना अनुसार जिला न्यायालय चित्तौडगढ, राजकीय चिकित्सालय निम्बाहेडा, नीमच व अन्य जगह से चुराई कुल 6 मोटर साईकिले बरामद की गयी।
आरोपी द्वारा जिला न्यायालय चित्तौडगढ, शहर चित्तौडगढ के सेती, प्रतापनगर क्षेत्र, राजकीय चिकित्सालय निम्बाहेडा व नीमच से अलग अलग समय मे कुल 12 मोटर साईकिल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। गिरफतार आरोपी विष्णु खाती थाना कुकडेश्वर जिला नीमच (एम.पी) का हिस्ट्रीशीटर हो उसके खिलाफ कुल 13 आपराधिक प्रकरण हो ज्यादातर प्रकरण वाहन चोरी के दर्ज है। आरोपी द्वारा अन्यत्र जगह से भी मोटर साईकिले चोरी करना बताया जिसके सम्बन्ध मे अनुसंधान जारी है।