Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत ने किया कांग्रेस की वापसी का दावा: बोले- बीजेपी विधायक आक्या की तरह झूठे वादे एवं झूठी घोषणा नहीं करते।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बुधवार को कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यदि राजस्थान प्रदेश में फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो घोसुंडा में अगली बार स्वास्थ्य एवं तकनीकी के क्षेत्र में बड़ा फोकस रहेगा घोसुंडा में कॉलेज खुलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है 30 बीघा जमीन आवंटित होकर आज उसका शिलान्यास हुआ शीघ्र भव्य बिल्डिंग बनकर होगी तैयार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में विकास का इतिहास बन गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल में राज्य में 2 कॉलेज खुले थे और गहलोत सरकार के साढ़े चार साल के शासन में 8 कॉलेज चितौड़गढ़ में खोले गये। लड़कियों का विशेष ध्यान रखते हुए बस्सी में कन्या महाविद्यालय खोला गया है घोसुण्डा में राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में क्रमोन्नत घोसुण्डा बाँध का पानी घोसुण्डा तालाब में डालने का कार्य घोसुण्डा में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य घोसुण्डा में डीएमएफटी मद से खेल स्टेडियम निर्माण कार्य घोसुण्डा में इन्दिरा रसोई स्वीकृत घोसुण्डा में एकलव्य ज्ञान केन्द्र घोसुण्डा-सतपुड़ा रोड़ पर पुलिया ओवर ब्रिज स्वीकृति घोसुण्डा डेम से घोसुण्डा गाँव तक डामरीकरण रोड़ निर्माण घोसुण्डा गाँव से घोसुण्डा रेल्वे स्टेशन होते हुए ओडुन्द तक डामरीकरण रोड़ निर्माण घोसुण्डा से पावटिया (कश्मोर) तक डामरीकरण रोड़ निर्माण कार्य घोसुण्डा, सुरपुर- सोनियाणा रोड़ निर्माण कार्य घोसुण्डा में 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन मंजुर घोसुण्डा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 कमरे व चारदिवारी कार्य के शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा की ने कहा कि 2 वर्ष कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी राज्य सरकार ने आज तक के इतिहास में सर्वाधिक विकास किया है। शिक्षा, सड़क, बिजली, चिकित्सा सहित प्रत्येक क्षेत्र में विकास हुआ है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों का समाधान मुख्यमंत्री ने बजट में किया है। चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में मेंने जो मांगा उससे कहीं अधिक मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमको दिया है। चितौड़गढ़ की तरह ही राजस्थान की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए गए है जिससे गहलोत सरकार रिपीट होगी उन्होंने कहा कि चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार तथा विकास के कार्य तेजी से किये जा रहे हैं आज घोसुंडा में 41 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जा रहा है राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पूरे राजस्थान का समग्र विकास हो रहा है। हर क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों से क्षेत्र एवं जनमानस की तकदीर और तस्वीर बदल रही है प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणजनों को दी।
प्रवक्ता ने बताया की कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट प्रदेश सचिव रणजीत लोट मंडल अध्यक्ष राजदीप सिंह राणावत मोहन सिंह भाटी सरपंच दिनेश भोई, पूर्व इकाई अध्यक्ष डालचंद भोई, पंचायत अध्यक्ष मुकेश खटीक, इकाई उपाध्यक्ष रतनलाल भोई, इकाई उपाध्यक्ष दिनेश पुरबिया, इकाई उपाध्यक्ष गोपाल लाल कुमावत, विनोद सोनी, तुलसीराम रेगर, किशन रेगर, रामचंद्र प्रजापत , कालूराम प्रजापत, लियाकत बेग, अजीज बेग, इरशाद बेग, मोहनलाल खटीक, गोपाल नायक, हरिश नायक, शंकर लाल लोधा, श्यामलाल जीनगर, कैलाश जीनगर, शंभू नाथ, राजेश काबरा, ओम प्रकाश काबरा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्राम वासी मौजूद रहे संचालन जिला प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने किया घोसुंडा से जिला लेवल पर जीती क्रिकेट टीम जोकि अब राज्य स्तर पर खेलेगी पूरी टीम का राज्य मंत्री ने स्वागत कर हौसला बढ़ाया।

Don`t copy text!