वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। सही मायने में शिक्षक वह है जो अपने कर्म की बूंदो से शिक्षार्थी की बगिया को सिंचता, संवारता, पल्लवित और पुष्पित करता है। कर्म को प्रधानता देने वाले शिक्षकों का समाज ने भी सदैव सम्मान किया है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सालवी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में उद्बोधन दिया। उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर के निर्देशन में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह श्री माणिक्य लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भदेसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक उप प्राचार्य प्रेम सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए दिलीप सिंह गाडन, वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कूंथना ,अभय कुमार चंडालिया अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय, लोहाना तथा पवन कुमार राजोरा अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय, रकमपुरा को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार जोशी एवं नोडल प्रधानाचार्य शंभू लाल शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कक्षा 12वीं की छात्रा कनुप्रिया ने शिक्षक दिवस के बारे में जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत सुरेंद्रनाथ योगी, हेमेंद्र कुमार आमेटा एवं उमेश कुमार डांगी ने किया।
इस अवसर पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के धीरेंद्र कुमार सहित स्टॉफ कर्मी एवं एनएसएस के विद्यार्थी उपस्थित रहे।