वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। यह जरूरी नहीं है कि अक्षर ज्ञान वाला ही विद्वान हो संस्कारों से भी व्यक्ति विद्वान होता है। शिक्षक समाज का दर्पण होता है, शिक्षक बालकों का सर्वांगीण विकास करें, यह बात मंगलवार को उपखंड मुख्यालय पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत ने कही।
उन्होंने कहा कि नई तकनीकी शिक्षा विधि द्वारा बालकों को नवीनतम ज्ञान प्रदान किया जाए, जिससे क्षेत्र में प्रतिभावान छात्रों को निखारा जा सके। शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षको का महत्वपूर्ण योगदान है। इसीलिए शिक्षक का स्थान ईश्वर से भी श्रेष्ठ हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुए मां की वंदना की गई। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए सुनील कुमार शर्मा वरिष्ठ अध्यापक रघुनाथपुरा, महेश कुमार अध्यापक बालिका विद्यालय सोनियाणा, सत्यपाल सिंह अध्यापक भाटखेड़ा को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही यशपाल सिंह शक्तावत को भी सम्मानित किया गया। कवि सोहन चौधरी ने शिक्षक एवं बालिका पर अपनी रचना प्रस्तुत की, कार्यक्रम का संचालन कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत, विशिष्ट अतिथि के रुप में कमलेश शर्मा, हनीफ खा पठान, अशोक कोचीटा, मधुसूदन शर्मा, संस्था प्रधान माया योगी सहित शिक्षक गण उपस्थित थे।