Invalid slider ID or alias.

ग्राम पंचायत देवरी में विधायक आक्या ने किये तीन करोड़ की राशि के कार्यो के लोकार्पण।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत देवरी में तीन करोड़ से अधिक राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने किये।
इस अवसर पर जब उन्होने अपने संबोधन में उपस्थित ग्रामीणजनो को जानकारी देते हुए कहां की अयोध्या में बहुप्रतिक्षित राम मंदिर का निर्माण कार्य अपने अंतीम चरण में है तथा शीघ्र ही रामलला विराजमान होगे तो सम्पूर्ण सभा स्थल जय श्रीराम के नारो से गुंज उठा। उन्होने बताया की मोदी सरकार की घर-घर जल योजना के तहत हर घर में नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोगो के लिये बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजस्थान के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेजो की स्थापना की जा रही है। उसी कड़ी में चित्तौड़गढ़ के मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोकार्पण किया गया।
विधायक आक्या ने बताया की ग्राम पंचायत देवरी में डीएमएफटी में 31 लाख की लागत से विद्यालयो में विकास कार्य, 15 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य, 16 लाख की लागत से पेयजल व एनिकट निर्माण कार्य कराये गये। गौरवपथ में 50 लाख रूपये की लागत से सम्पूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य कराये गये। ग्राम पंचायत देवरी क्षैत्र के ग्राम देवरी, घाघसा, रिठोला, हापावास, पारलिया व ठुकरावा में विभिन्न विकास कार्यो के तहत 45 लाख रूपये की लागत के 12 सामुदायिक भवन, 18 लाख की लागत के सड़क निर्माण कार्य, 19 लाख रूपये की लागत के 7 पेयजल कार्यो व अन्य विकास कार्यो सहित कुल तीन करोड़ की राशि के कार्यो के उद्घाटन किये गये। लोकार्पण कार्यो की अध्यक्षता सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, विशिष्ट अतिथि सावा मण्डल अध्यक्ष रतन डांगी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, मार्केंटिंग चेयरमेन प्रवीणसिंह राठौड, जिला मंत्री हरिसिंह जाट, सरपंच चांदी बाई व मगनीराम डांगी, शक्ति केन्द्र संयोजक नंदराम डांगी, मण्डल महामंत्री नरेश जाट, थे।
इस अवसर पर उपसरपंच पूजा बाई, राजुसिंह, बुथ अध्यक्ष प्रेमशंकर गुर्जर, रामलाल ओड, सुरेश गुर्जर, नानालाल गाडरी, झमकुलाल ओड, सेमलिया सरपंच किशन शर्मा, वार्ड पंच मीना भील, किशन गुर्जर, रतन भील, किशन गुर्जर, विनोद डांगी, भोपालसिंह, शंकर गाडरी, कमलेश गाडरी, शंकर डांगी, अर्जुन डांगी, कालुराम डांगी, गंगाराम डांगी, मुकेश मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, पप्पु मेघवाल, मुकेश डांगी, हीरालाल डांगी, नारायण डांगी, इंद्रसिंह, शंकर भील, गेहरीलाल डांगी, गौरीलाल गुर्जर, कमलेश गुर्जर, लालसिंह, हिरासिंह, कालुराम गाडरी, रामलाल गाडरी, भगवानलाल गुर्जर, शंकर गाडरी, रतन गाडरी, रतन डांगी, भेरूलाल डांगी सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Don`t copy text!