वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ। राजस्थान विजन 2030 तैयार करने के लिए श्रम विभाग के उपश्रम आयुक्त कार्यालय पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी कि अध्यक्षता में स्वयं सेवी संस्थानों के पदाधिकारियो जिन में प्रयास संस्थान से रामेश्वर लाल शर्मा, परम सेवा कल्याण संस्थान से सुमित्रा साहू तथा एसएम वेल फेयर सोसायटी प्रभारी नितू जोशी, नवकार एजूकेशन सोसायटी से पंकज मोदी परमार्शदाता एवं संकल्प संस्थान से सुमित्रा साहू, कटस मानव विकास केन्द्र से गौहर महमूद, परमसेवा समिति से मनोज दिक्षित आदि द्वारा अपने विचार एवं सुझाव रखते हुए बैठक का आयोजन हुआ। विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी ने बताया कि प्रदेश की उन्नति एवं उत्तरोत्तर प्रगति व सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ के लिए हिताधिकारी परामर्श व सुझाव प्रदान किए गए।
इस दौरान प्रयास संस्थान के रामेश्वर लाल शर्मा ने बताया कि श्रमिको के लिए बनाई गई योजनाओ में सरलता हो तथा श्रमिको को इसके लिए भटकना ना पडे, प्रवासी श्रमिको एवं बच्चों के प्रति हितकारी सुझाव दिए।
पंकज मोदी ने श्रमिको की योजनओ में आक्षेप पूर्ति मे सरलता लाने पर बल दिया।
एसएम वेल फेयर सोसायटी से नितू जोशी ने बताया कि श्रमिको के लिए जागरूक्ता हेतु विभिन्न प्रयासो कि आवश्यकता है। परम सेवा समिति से मनोज दिक्षित ने बताया कि श्रमिको में पात्र श्रमिक होते हुए भी जागरूक्ता के अभाव में श्रमिक कार्ड नही बनना एवं उन्हे लाभ हेतु विशेष कैम्प आयोजित किए जाये। सुमित्रा साहू ने बताया कि असगंठित श्रमिको जिनमे घरेलू कामगार श्रमिको/महिला श्रमिको, घरो में खाना बनाने वाले, झाडू पोछा लगाने वाले आदि श्रमिको को भी दिए जाने कि बात रखी। प्रयास संस्थान से पदाधिकारी गौहर महमूद ने बताया कि श्रमिको के लिए लाभ कि योजना नीचे के स्तर तक लाभ पहुँचे एवं श्रम विभाग चित्तौड़गढ़ में स्टॉफ आदि कि बडी कमी को देखते हुए उन्होने बताया कि हम इसके लिए सरकार को अवगत कराने आदि पर विचार रखे। ओजस्वी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।