Invalid slider ID or alias.

राजस्थान विजन दस्तावेज 2030 सभी थानो मे पुलिस ने ग्राम रक्षकों से बैठक कर लिया फीडबैक।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडगढ़। राजस्थान विजन दस्तावेज-2030 के तहत् पुलिस विभाग का हितधारक परामर्श व सुझाव कार्यक्रम सोमवार को जिले के प्रत्येक थानों में आयोजित किया गया। जिले के थानाधिकारियों ने ग्राम रक्षकों की बैठक लेकर उनसे सुझाव व परामर्श लिया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि राजस्थान को प्रदेश का अग्रणी राज्य बनाने हेतू पुलिस विभाग सहित सभी राजकीय विभागों के हितधारकों से परमार्थ व सुझाव चाहे जा रहे है। वर्ष 2030 में आमजन राजस्थान पुलिस को किस स्तर का देखना चाहते है, उसका स्वरूप कैसा हो, उसकी आवश्यकता क्या होगी? इसके लिए जिले के थानों के ग्राम रक्षकों से सुझाव आमंत्रित किये गए है।
सोमवार को जिले के समस्त 27 थानों के थानाधिकारियों ने अपने थानों के 373 ग्राम रक्षकों को एकत्रित कर उनसे राजस्थान पुलिस में बदलाव के संबंध में सुझाव लिए, सभी ने भौतिक रूप से पत्र के माध्यम से अपने सुझाव दिए। वहीं आमजन को भी ऑनलाइल सुझाव देने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।

Don`t copy text!