वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।
आकोला। आकोला एवं आसपास ग्राम पंचायतों में चल रहे माहत्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के तहत चल रहे कार्यों का विकास अधिकारी देबी लाल, साथ ग्राम विकास अधिकारी पारस विश्नोई ने नरेगा कार्यों का निरिक्षण कर मेटों को दिशानिर्देश दिये।
चारागाह विकास कार्य सुरताखेडा़, भील बस्ती मंगरिया से पारीखेड़ा की सीमा तक ग्रेवल कार्य एवं सुरता खेड़ा नाड़ी गहरीकरण मरम्मत कार्य का विकास अधिकारी देबी लाल ने निरीक्षण किया। वही नरेगा श्रमिकों को पहले गिना मस्ट्रोल चैक किया, आवेदन रसीदें देने की बात कही, लेबर के जाबकार्ड देखे गए। उपस्थित लेबर व मस्ट्रोल में उपस्थित हाजिरी देखी गई। ग्रुप वाइज लेबर को खडा कर चोकडीयों का निरिक्षण किया। मेट को पाल पर ड्रेसिंग करवाने, ग्रेवल सडक पर 9 इंच मिट्टी डलवाने का आदेश दिया।