वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।भाई बहन के अटूट प्रेम के त्यौहार रक्षाबंधन को एम-टू प्रयास के बच्चों ने एक अनोखे रूप से मनाया। एम-टू प्रयास के बच्चों ने रक्षाबंधन पर मानव श्रृंखला से राखी बनाकर रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार को मनाया।
एम-टू प्रयास के स्थापक मनोज मीणा ने बताया कि एम टू में अध्यनरत सभी बच्चे भाई-बहन के जैसे ही रहते हैं और एक दूसरे को भैया दीदी कहकर ही संबोधित करते हैं , इसीलिए एम-टू के लिए रक्षाबंधन का त्यौहार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इस पर सभी बच्चों ने एक साथ मिलकर से राखी बनाकर, बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध रक्षाबंधन मनाया।