Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत मे ग्राम पंचायत ओडुंद में साढ़े 4 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ग्राम पंचायत ओडुंद के गांव मिश्रो की पीपली में 4 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास एवं 50 लाख की लागत से मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2023-24 में स्वीकृत सड़क गढ़वाड़ा-धराणा से सियालकुण्ड सड़क का शिलान्यास किया राज्यमंत्री को कार्यक्रम स्थल तक जुलूस के रूप में लाया गया जहा बुलडोजर से जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया।
राज्यमंत्री ने नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत खुला बरामदा निर्माण कार्य मिश्रो की पिपली ग्रा.प. ओडून्द प.स. चित्तौड़गढ़ का शिलान्यास, नगर विकास न्यास द्वारा निर्मितमिश्रों की पीपली- ठुकरावा सड़क ग्रा.प. ओडून्द प.स. चित्तौड़गढ़ का उद्घाटन, नगर विकास न्यास द्वारा निर्मित सी.सी. रोड मैन रोड़ से मूला चमार के मकान तक मिश्रो की पिपली ग्रा.प. ओडून्द प.स. चित्तौड़गढ़ का उद्घाटन, नगर विकास न्यास द्वारा निर्मित सी.सी. रोड़ जाट मोहल्ला से सती माता तक मिश्रो की पिपली ग्रा.प. ओडून्द प.स. चित्तौड़गढ़ का उद्घाटन, नगर विकास न्यास द्वारा निर्मित सी.सी. रोड लक्ष्मण कुमावत के मकान से गोविन्द चतुर्वेदी एवं केदार चतुर्वेदी के मकान तक मिश्री की पिपली ग्रा.प. ओडून्द प. स. चित्तौड़गढ़ का उद्घाटन, बजट घोषणा 2023-24 में स्वीकृत सी.सी. रोड मिश्र की पिपली से रेल्वे क्वाटर तक ग्रा.प. ओडून्द प.स. चित्तौड़गढ़ का शिलान्यास, डीएमएफटी मद से स्वीकृत राउमावि मिश्रो की पिपली जीर्णोद्वार कार्य ग्रा.प. ओडून्द प.स. चित्तौड़गढ़ का शिलान्यास किया।
इस दौरान राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की दौड़ में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र वर्तमान स्थिति में बेहद आगे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्या का समाधान करना उनका कर्तव्य है जिसके लिए वह लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा विद्युत, सड़क, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य किए जा रहे हैं जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। साथ ही राज्यमंत्री ने सरकार रिपीट होने पर विकास की गति को आगे जारी रखने की बात कही केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार चुनाव के समय मंदिर, मस्जिद, धर्म व भगवान के नाम पर वोट लेती है, लेकिन उसके बाद युवाओं को नौकरी और महंगाई को लेकर कोई कदम नहीं उठाती. जाड़ावत ने कहा कि प्रदेश में इस बार मिथक टूटेगा और पुन: 2023 में इतिहास रचा जाएगा व कांग्रेस की सरकार बनेगी भाजपा को जनता ने वोट दिया और केंद्र में दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, लेकिन महंगाई से हर वर्ग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंहगाई में राहत दे रहे है जिससे आमजन को शिविरों के माध्यम मिले गारंटी कार्ड से आज राशन किट एवं मोबाइल प्राप्त हो रहे है उन्होने प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की जिसका आमजन ने हाथ खड़े कर समर्थन किया।
प्रवक्ता ने नवरतन जीनगर ने बताया की उक्त कार्यक्रमो में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष विजयपुर मोहन सिंह भाटी मण्डल अध्यक्ष घोसुण्डा राजदीप सिंह महासचिव ब्लॉक कांग्रेस गोपाल जाट सरपंच ओडून्द गीता देवी भील अध्यक्ष ग्रा.प. ओडून्द बलराम जाट अध्यक्ष बूथ गोवर्धन लाल जाट ग्राम अध्यक्ष मदन जाट वार्ड पंच कैलाश जाट मण्डल उपाध्यक्ष गोविन्द चतुर्वेदी सहित सियालकुंड में पंचायत समिति सदस्य रतन गुर्जर ईकाई अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ईकाई उपाध्यक्ष मदन जाट अम्बालाल गुर्जर ब्लॉक महासचिव रामचन्द्र मीणा हनुमान सिंह नारायण सिंह अम्बालाल भील बाबू लाल गुजर , नारायण सिंह सियालकुण्ड , रतन भील सियालकुण्ड, श्याम लाल चारण, प्रभु लाल जटिया, बगदीराम टेलर, भरत चारण, अमरदान अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Don`t copy text!