वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को समस्त संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर तथा विशेषाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर पीयूष समारिया सहित अधिकारी डीओआईटी के वीसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
बैठक में मुख्य सचिव ने राजस्थान मिशन 2030, इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना, राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत समस्त पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा इंदिरा रसोई योजना – ग्रामीण सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल, उपनिदेशक प्रवीण जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।