वीरधरा न्यूज़। गंगरार@कमलेश सालवी।
गंगरार। रविवार की संध्या को चित्तौड़गढ़ के रूद निवासी शहीद लादूलाल सुखलाल को भव्य श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गंगरार उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत स्टेडियम में एम-टू प्रयास द्वारा अमर शहीद का ऐतिहासिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का अयोजन किया गया। लेह लद्दाख में देश सेवा में कार्यरत शहीद लादूलाल 29 वर्ष की उम्र में स्वतन्त्रता दिवस के दिन शहीद हुए।
एम-टू प्रयास के स्थापक मनोज मीना ने बताया कि रविवार की शाम 7:15 बजे अमर शहीद लादूलाल सुखवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमे शहीद के परिवारजन, क्षेत्र के भारतीय सेना में कार्यरत जवान व सेवानिवृत फौजी, एम-टू प्रयास में अध्ययनरत बच्चे , उनके अभिभावक, प्रशासनिक अधिकारी , उपखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण सहित सभी सरकारी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व सामाजिक संगठनों के साथ समस्त क्षेत्रवासियों ने हजारों की संख्या में मोमबत्ती प्रज्वलित , पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। एम-टू प्रयास के बच्चों ने भारत के चित्र की आकृति में बैठकर उसमें अशोक चक्र बनाकर मेवाड़ धरा के वीर सपूत शहीद लादूलाल को खोने का दुःख प्रकट किया।
एम-टू प्रयास के लगभग 2000 से ज्यादा बच्चों द्वारा स्टेडियम में लगभग 12 हजार स्क्वायर फीट में भारत का नक्शा, नमन एवं श्रद्धांजलि संदेश की आकृति बनाकर उस पर खड़े रहकर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान पूरा स्टेडियममें लगभग 7000 से अधिक लोगों ने एकसाथ शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।