Invalid slider ID or alias.

महिला के गुमशुदा होने पर मामला दर्ज हुआ

 

वीरधरा न्यूज़। जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर। ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान पियर भूपालसागर उपखण्ड के अनोपपूरा कि एक 25 वर्ष की युवती घर से हुईं लापता भाई की रिपोर्ट पर थाने में मामला हुआ दर्ज अभी तक लापता होने के कारणो का खुलासा नहीं हुआ, लेकिन युवती के परिजन ने लगाये प्रतीदिन मारपीट करने के आरोप। प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार सायंकाल अनोपपूरा सोमटिया खेडा गांव के लगभग 100 से अत्यधिक बैरवा समाज के व्यक्तियों ने पुलिस थाना भूपालसागर में आकर लापता हुई युवती रतनी बैरवा अनोपपूरा (पिहर)के नाम रिपोर्ट लेकर गूमसूदगी दर्ज करने की बात कही, जिस पर थानाधिकारी भूपालसागर कैलाशचंद्र पालीवाल द्वारा समस्त लोगो को संतोषप्रद जवाब देकर संतुष्ट किया व मामला रेलमंगरा थाने का होकर कार्यवाही वंही से होनी की बात बताई जिसपर समस्त बैरवा समाज के लोग पून: अपने गंतव्य स्थान पर चले गये। युवती के भाई रतनलाल ने रेलमंगरा थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी जिसमें बताया गया की रतनी की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व हिन्दू रीति रिवाज अनूरूप गोपाल पिता भेरूलाल बैरवा निवासी गणेशपुरा थाना रेलमंगरा राजसमंद के साथ हुई। जिनके एक लडका हुआ जो लगभग 8 वर्ष का है। गोपाल लाल अक्सर रतनी के साथ मारपीट करता रहता था एक महिने पहले गोपाल लाल ने रतनी के साथ बहुत ज्यादा मारपीट की जिस कारण रतनी पीहर अनोपपूरा आ गई और बताया की गोपाल प्रति दिन शराब के नशे में आकर मेरे साथ मारपीट करता है और मूझे घर से बाहर निकाल दिया।उसके बाद गणेशपुरा गांव के मोतबिरान द्वारा आपसी समझाइश कर आश्वासन दिया कि आज के बाद रतनी के साथ किसी प्रकार से मारपीट नहीं होगी।जिसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं जिसपर हम लोगो ने रतनी को पुन:उसके ससुराल गणेशपुरा भेज दिया।और आज उसके ससुर भेरूलाल ने फोन करके बताया की रतनीदेवी हमारे घर से सुबह 5 बजे बिना बताए चली गई जिस पर हमने आस पड़ोस व रिश्तेदारों में पता किया तो रतनीदेवी का कोई पता नहीं चला इसके बाद हम लोग रतनीदेवी के ससुराल गणेशपुरा गये व पता किया की ऐसी क्या बात हो गई कि रतनीदेवी यंहा से चली गई तो मेरी बहन रतनीदेवी के पति गोपाललाल, ससुर भेरूलाल, सास हीराबाई,भाई पूरण,मौके पर मिले और रतनीदेवी के लापता होने के कारणो का संतोषजनक जवाब नही दे पाये और उल्टा हमारे साथ गाली गलौज करने लग गये।व कहने लगे अच्छा हुआ जो रतनीदेवी घर छोड कर चली गई नहीं तो हम उसे घर से बाहर निकाल देते उसकी अब हमारे घर में कोई जरूरत नही इसलिए हमे अंदेशा है कि रतनीदेवी के ससुराल वालों ने जरूर कोई अनहोनी या अप्रिय घटना घटित की है। पुलिस थाना रेलमंगरा एएसआई लक्षमसिंह द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Don`t copy text!