विधुत ऑयल चोरी के मास्टरमाईण्ड सहित तीन साथी गिरफतार, थाना क्षेत्र व अन्य थाना क्षेत्र की कुल 105 वारदात करना कबूला।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।
थानाधिकारी कपासन हिमाशुंसिह पु.नि. द्वारा थाना क्षेत्र में बढती हुई विधुत ट्रांसफार्मर तोड ऑयल चोरी करने की घटनाओ की रोकथाम व अपराधियों की गिरफतारी हेतु एक विशेष टीम गठीत की गई तथा टीम द्वारा एक माह तक मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और इस काम में लगा रहा।
दिनांक 04.01.2021 को कानि. रतनलाल ने मुझ थानाधिकारी हिमाशुंसिह को विधुत ट्रांसफार्मर ऑयल चोरी के मुल्जिमानो की थाना सर्कल तुर्किया के आसपास आये हुए होने की सूचना दि जिस पर थानाधिकारी व गठित टीम द्वारा शरहद तुर्किया पहुंच संदिग्ध बाबूलाल पिता पन्नालाल कालबेलिया निवासी गाडरीया खेडा थाना चंदेरिया व देवकिशन पिता उदयराम जाट निवासी चोपडाओं का खेडा थाना भदेसर को वेन में जाते हुए का पिछा करते हुए डिटेन कर उनके कब्जेशुदा एक मारूती वेन, एक केन व ऑयल निकालने के पाईप बरामद कर हमराह ले थाने पर लाये व दोनों अभियुक्तों से पृथक-पृथक मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ करने पर थाने के प्रकरण विधुत धाराओं व विधुत अधिनियम व 379 भादस जिसमें थाना सर्कल के अलग अलग स्थानों सें करीबन 90 विधुत ट्रांसफार्मर तोडकर ट्रांसफार्मर में से ऑयल चोरी करने के मामले में गिरफतार कर पुछताछ की गई। अभियुक्तों द्वारा थाना हाजा के आसपास थाना क्षेत्र भादसोडा, भुपालसागर, राश्मी आदि क्षेत्र में वारदात करना कबूल किया जो करीबन 105 है कुछ स्थानों पर पुलिस द्वारा अभियुक्तो के बताये अनुसार तस्दीक भी की गई है दोनो अभियुक्तो का पिसी रिमाण्ड प्राप्त कर पुछ्ताछ जारी है। दोनो अभियुक्तों ने अपने सहयोगी राजु पिता भेरूलाल अहीर निवासी खोखरवास थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर व विक्रमसिंह पिता लालसिंह राजपुत निवासी माताजी का खेडा थाना कपासन को चोरी किया हुआ आयल (तेल) हाईवे एन एच 76 पर भटेवर के पास श्री भेरूनाथ होटल व गौराजी का निम्बाहेडा थाना कपासन के पास स्थित राजश्री होटल पर ट्रक वालो को बेचना बताया। जिस पर उक्त दोनो अभियुक्त राजु व विक्रमसिंह को गिरफतार किया गया है। इन चारों अभियुक्तों से अन्य वारदातों हेतु पुछताछ व अनुसंधान जारी है।