Invalid slider ID or alias.

भावनाओं को ठेस पहुँचाने को लेकर सर्व हिन्दू समाज ने अख़बार की प्रतियाँ जला विरोध जताया, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी की घटना एवं मेवाड़ के राजा समाचार प्रकाशन को लेकर सर्व हिन्दू समाज चित्तौड़गढ़ द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक एवं राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
कैलाश गुर्जर सामरी ने बताया कि स्थानीय मेवाड़ यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत कश्मीरी छात्रों द्वारा अवैध हथियार रखने, हिन्दू भावनाओं को आहत करने वाले एवं देश विरोधी नारे लगाने, छात्रों के साथ धारदार हथियारों से मारपीट कर लहूलुहान करने की घटना का विरोध करते हुए सर्व हिन्दू समाज द्वारा सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक से सख्त कार्यवाही की गई मांग की गई साथ ही एक समाचार पत्र के प्रकाशित समाचार में मेवाड़ का राजा सम्बोधन गलत किये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शित किया और राज्यपाल से उचित कार्यवाही की मांग की गई।
ज्ञापन के मुताबिक मेवाड़ यूनिवर्सिटी द्वारा अपने लोभ के चलते कश्मीरी मुस्लिम छात्रों को अवैध प्रवेश देना और शह देकर माहौल खराब किया जा रहा है। ये घटनाएँ लगातार बढ़ रही है। दूसरी ओर एक समाचार पत्र में मेवाड़ का राजा का सम्बोधन गलत किये जाने को लेकर बताया कि वर्षों से मेवाड़ के आराध्य ही राजा है वो है एकलिंग नाथ। इससे हिन्दू सनातन धर्मप्रेमियों का अपमान हुआ है।
कलेक्ट्रेट पर सभी ने अख़बार कि प्रतियाँ जलाते हुए, विरोध प्रदर्शन कर कार्यवाही कि मांग की।
इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच, विहिप, बजरंग दल, गुर्जर समाज, राजपूत करणी सेना, मां भारती सेवा संस्थान, चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति, पंजाबी समाज, कीर समाज, साहू समाज, कुमावत, प्रजापत, स्वर्णकार समाज, भोई समाज, भाजपा युवा मोर्चा, ब्राह्मण समाज सहित कईं संगठनों व समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!