वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। निकटवर्ती चित्तौड़ी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को गुड टच बेड टच की कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक महेश नुवाल ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयारानी राठौड के आतिथ्य में संगिनी माहेश्वरी महिला मंडल प्रतापनगर द्वारा लघु नाटिका का आयोजन किया गया। जिसमें पायल पालोड, अंजली असावा,अरुणा चोखड़ा, ज्योति काबरा ने अलग-अलग अभिनय के माध्यम से बच्चों को गुड टच बेड टच के बारे में बताया।
इस अवसर पर माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष अलका माहेश्वरी, सचिव राजश्री काबरा,सह सचिव अंजली पोरवाल ने कहा कि गुड टच बेड टच बहुत ही संवेदनशील विषय है। बच्चाें को सुरक्षित वातावरण देना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में अध्यापिका कंचन जीनगर, अध्यापक भेरूलाल रावल, सीमा मीणा,पूनम कुमारी उपस्थित रहे। संचालन प्रमिला चौखड़ा ने किया। इस कार्यशाला से बच्चे भय मुक्त वातावरण में पढ़ेंगे। साथ ही स्कूली छात्राएं खुलकर अपनी बात शिक्षकों व अभिभावकों के साथ साझा कर सकेंगी।