Invalid slider ID or alias.

उदयपुर-शिक्षा क्या और क्यों पर वेबिनार हुआ आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। उदयपुर @श्री ललित मेनारिया।

उदयपुर।अजीम प्रेम जी विश्वविद्यालय और विद्या भवन गोविंदराम सेकसरिया शिक्षक महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एक वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 176 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वेबिनार सीरीज के इस प्रथम वेबिनार का विषय “शिक्षा क्या होती है और उसका क्या महत्त्व है” इस मूलभूत संवाद पर था। यह वेबिनार सीरीज शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर शिक्षक, शिक्षार्थी, शिक्षक – प्रशिक्षकों , शिक्षक – शिक्षा संस्थानों , और सके संकाय सदस्यों हेतु आयोजित की जा रही है।
इस वेबिनार में मुख्य वक्ता प्रो. मनोज कुमार एवं प्रो. सी एन सुब्रमण्यम थे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ फरजाना इरफ़ान ने इस विषय के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा इस सम्बन्ध में बताया कि इस वेबिनार सीरीज के अंतर्गत महजिने में दो वेबीनार आयोजित किए जाएंगे। इस श्रृंखला का अगला वेबिनार 2 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा।

Don`t copy text!