Invalid slider ID or alias.

शॉर्ट सर्किट की वजह से चलती ट्रक में लगी आग। आग ने लिया भयानक रूप, ट्रक में सब सामान जलकर हुआ राख।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ@ श्री नरेंद्र सेठिया)।

चित्तौड़गढ़। जिले में भादसोडा़ से उदयपुर चितौड़गढ़ नेशनल हाईवे रोड़ पर नरधारी के पास चलती ट्रक में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक चलती ट्रक में आग लग गई गनीमत यह रहेगी ड्राइवर सूझबूझ से ट्रक से कूद गया जिससे उसकी जान बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर चित्तौड़गढ नेशनल हाईवे -76 पर नरधारी के पास अहमदाबाद से 24 अगस्त गुरुवार को वह कलर के डिब्बे और डिस्टेंपर के डिब्बे, स्प्रे करने के परचुनीय सामान भरकर रेवाड़ी के लिए जा रहा था अचानक रात्रि 11.30 बजे उदयपुर चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे रोड़ पर नरधारी के पास चलती ट्रक में शॉर्ट सर्किट की वजह से भयानक आग लग गई जिससे ट्रक में रखा सभी सामान जलकर राख हो गए साथ ही ट्रक भी जलकर राख हो गया, दुर्घटना से ग्रसित ट्रक का माॅडल 2518 था जिसका ड्राइवर बगदाराम पिता मूलाराम जाति गुर्जर उम्र 55 वर्ष तहसील खेतड़ी जिला झुंझुनू का निवासी था। आग लगने पर चलती ट्रक से ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई मौके पर भादसोड़ा पुलिस का जाप्ता भी मौके पर पहुंचा और नेशनल हाईवे की एंबुलेंस एवं पेट्रोलियम ने भी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया परंतु आग सवेरे तक भभकती रही मौके पर हाईवे की क्रेन मंगवाकर ट्रक को उठवाकर नेशनल हाईवे रोड़ के साइड में करवाया गया जिससे रोड़ पर यातायात वापस से सुचारू हो सका।

Don`t copy text!