Invalid slider ID or alias.

चिट फंड कंपनियों एवं कोऑपरेटिव सोसाइटी से पीड़ित निवेशकों ने की बड्स एक्ट 2019 कानून की मांग की।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अभियंता अनिल सुखवाल।

चित्तौडग़ढ़।निवेशकों के साथ ठगी करने वाली कंपनियों, क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटीज़ व चिटफंड कंपनियों सहित मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के पीड़ित निवेशकों की एक सामूहिक बैठक 25 अगस्त शुक्रवार को जनसुनवाई केंद्र चित्तौड़गढ़ पर रखी गई है जिसमें चित्तौड़गढ़ जिले से विभिन्न क्षेत्र कपासन, राशमी, गंगरार, निंबाहेड़ा, प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी, बड़ीसादड़ी, बेगूं, बस्सी, चितौड़गढ़, शंभूपुरा, सांवलियाजी, भादसोड़ा, सिंहपुर, बड़ोदिया आदि क्षेत्रों से निवेशकों की एक बैठक आयोजित हुई। ठगी से पीड़ित जमाकर्ता परिवार (जप तप) अध्यक्ष सुरेंद्र चंद्र कुम्हार एवं उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सुराणा एवं सुनील कुमार टॉक ने बताया कि इन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटीज़ एवं चिट फंड कंपनियों एवं मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटीज़ में आम आदमी ने अपना खून पसीने से कमाया हुआ धन अपने उज्जवल भविष्य के लिए जमा करवाया था लेकिन आज सरकार द्वारा इन कंपनियों पर पाबंदी लगाकर बंद कर दिया गया जिससे आम जनता का पैसा इन कंपनियों में डूबता हुआ नजर आ रहा है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने बर्ड्स एक्ट कानून लागू किया था। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार चित्तौड़गढ़ द्वारा इस कानून को लागू करने के लिए जिला उपखंड अधिकारी एवं जिला कलक्टर और सांसद सीपी जोशी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से ज्ञापन दिया गया।
जिलाध्यक्ष कुम्हार ने बताया कि ठगी से पीड़ितों को जिला कलक्टर ने बताया कि आपका यह ज्ञापन आगे भेजा जाएगा और इस पर मैं उचित कार्रवाई करके जिले में बड्स एक्ट 2019 को लागू करने का पूरा प्रयास करूंगा। सभी ने जिला कलक्टर एवं उपखंड अधिकारी को हार्दिक आभार एवं धन्यवाद दिया।

Don`t copy text!