Invalid slider ID or alias.

14 फीट लंबे, 30 किलो वजनी अजगर के जकड़न से बकरी की निकले प्राण।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़ @ श्री अभियंता अनिल सुखवाल।

चित्तौडग़ढ़।मेघपुरा में एक किसान की बकरी को एक 14 फीट लम्बे अजगर ने अपना शिकार बनाने के लिए जकड़ लिया जिसकी सूचना पर वन विभाग वन्य जीव टीम मौके पर पहुंची जिनके अथक प्रयासों से बकरी को अजगर के चुंगल से तो छुड़वा दिया गया लेकिन इससे पहले ही अजगर की जकड़न से बकरी के प्राण पखेरू उड़ गये थे।
प्राप्त जानकारी अनुसार मेघपुरा निवासी एक किसान नंदराम पिता उदयराम मीणा के खेत में बंधी बकरी को खेत में आए अजगर ने अपना निवाला बनाने के लिए अपनी पकड़ में लेकर जकड़ लिया जब किसान को घटना की जानकारी मिली तो उसने सूचना वन विभाग को दी जिसपर वन विभाग से वन्य जीव टीम के मेघपुर चौकी में तैनात वनपाल ललित सिंह सोलंकी और वनरक्षक कन्हैयालाल बैरागी ने समय रहते मौके पर पहुंचकर किसान की बकरी को 14 फीट लम्बे और 30 किलो वजनी अजगर की जकड़न से आजाद करवाया लेकिन बदकिस्मती से बकरी ने पहले ही दम तोड़ दिया है जिससे वन विभाग की टीम के जांच करने पर बकरी को मृत घोषित कर दिया गया।
बस्सी वन्य जीव टीम के क्षेत्रीय वन अधिकारी सुनील कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह किसान नंदराम पिता उदय राम मीणा के खेत पर बहुत बड़े अजगर ने उनकी बकरी को अपने चंगुल में ले रखा था बकरी को किसान ने इस हालात में देखा तो वह घबराया हुआ मेघपुरा चौकी पहुंचा जहां पर किसान द्वारा चौकी पर तैनात जवान वनपाल ललित सिंह सोलंकी और वनरक्षक कन्हैयालाल बैरागी को घटना से अवगत करवाया तो दोनों जवान तुरंत अपने सारे रेस्क्यू बचाव के सामान साथ लेकर किसान के साथ चल दिए अपने सारे काम छोड़कर वहां पहुंचने पर इन दोनों जवानों ने अपना हुनर और कर्तव्य आजमाते हुए काफी मशक्कत के बाद इस खतरनाक अजगर से किसान की बकरी को छुड़ाया लेकिन तब तक बकरी अपने प्राण त्याग चुकी थी।
बकरी को छुडाने के बाद वन विभाग वन्यजीव के जवानों ने अजगर को रेस्क्यू किया जिसकी लंबाई 14 फीट और वजन लगभग 30 किलो से भी अधिक बताया गया। वन्य जीव टीम द्वारा अजगर को रेस्क्यू कर जंगल क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
जिससे गांव के सभी लोगों द्वारा राहत की सांस ली और ग्रामीणों द्वारा वन्य जीव टीम का आभार प्रकट किया।

Don`t copy text!