Invalid slider ID or alias.

ग्राम पंचायत सोनगर में एक करोड़ के कार्यो के लोकार्पण कार्यक्रम मे बोले विधायक आक्या:क्षैत्र का विकास भाजपा का प्रमुख उद्देश्य।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़ । ग्राम पंचायत सोनगर में एक करोड़ से अधिक राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्यो के उदघाटन चित्तौडग़ढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या द्वारा किये गये। इस अवसर पर बड़़ी संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओ व ग्रामीणजनो को संबोधित करते हुए विधायक आक्या ने कहा की क्षैत्र का विकास हमेंशा से ही भाजपा का प्रमुख उददेश्य रहा है। प्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावो में जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का पूरी तरह से मानस बना लिया है। उन्होने कहा की ग्राम पंचायत सोनगर में अनेक विकास कार्य कराये गये है।
ग्राम पंचायत क्षैत्र के 645 परिवारों को प्रधानमंत्री गरीण कल्याण अन्न योजना से लाभान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 21.90 लाख की राशि से 21 परिवारों के पक्के आवास तैयार किये गये।
विकास कार्यो के तहत ग्राम पंचायत सोनगर क्षैत्र के ग्राम सोनगर, दहीखेड़ा, सोकिया, लक्ष्मीपुरा, दुवावा व भूचरतो की खेड़ी आदि में विभिन्न विकास कार्यो के तहत 15 लाख रूपये की लागत के 5 सामुदायिक भवन, 10 लाख की लागत के 4 सड़क निर्माण कार्य, 15 लाख रूपये के 5 नाला व पुलिया निर्माण कार्य, 17 लाख रूपये की लागत ट्यूबवैल बोर मोटर व अन्य पेयजल कार्य, 8 लाख की लागत महिला स्नानघर व शौचालयो के निर्माण के साथ ही अन्य विकास कार्यो के कुल 1 करोड़ की राशि के विभिन्न कार्यो के उद्घाटन विधायक व अतिथियो द्वारा किये गये।
पूर्व सरपंच रतन भंवरसिंह ने बताया की विकास कार्यो के लोकार्पण की अध्यक्षता सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, विशिष्ट अतिथि बस्सी मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, मार्केंटिंग चेयरमेन प्रवीणसिंह राठौड, उपप्रधान सीपी नामधराणी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नंदकिशोर कोठारी, हरीशचंद्र सिंह, महामंत्री रामेश्वर धाकड़, पंचायत समिति सदस्य छोटुलाल धाकड़ थे।
इस अवसर पर शक्तिकेंद्र संयोजक जगदीश सिसोदिया, बुथ अध्यक्ष रतनलाल धाकड़, राजेन्द्र कुमार मीणा, लोकेश धाकड़, मांगुसिंह, घोसुण्डी सरपंच गोपालसिंह, पालका पूर्व सरपंच किशन सुथार, पूर्व जिला परिषद सदस्य बगदीराम धाकड़, लक्ष्मण सुथार, कालुलाल धाकड़, कालु गुर्जर, गोपाल भोई, कैलाश भोई, नंदलाल भोई, देवीलाल मीणा, कालुलाल शर्मा, मदन सुहालका व गोपाल धाकड़ सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Don`t copy text!