Invalid slider ID or alias.

हिंदुस्तान जिंक की वादाखिलाफी को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।हिन्दुस्तान जिंक द्वारा घोसुण्डा बांध निर्माण से प्रभावित परिवारों, किसानों को मुआवजा राशि नहीं दिये जाने के विरोध में शीघ्र कार्यवाही कराने अन्यथा आन्दोलन की राह पकड़े जाने के संबंध में होडा ग्रामवासियों ने जिला कलक्टर पियूष सामरिया की ज्ञापन सौंपा।
महावीर सिंह डेलवास ने ज्ञापन में बताया की चित्तौड़गढ़ विधानसभा के अन्तर्गत हिन्दुस्तान जिंक (वेदान्ता) को पानी की आपूर्ति हेतु घोसुण्डा बांध का निर्माण राज्य सरकार व हिन्दुस्तान जिंक में आपसी समझौते के तहत किया गया पूर्व में सुखवाड़ा, पंचदेवला, सरलाई, होडा, सतपुड़ा, जवानपुरा, पीपली गुजरान, मोहम्मदपुरा, रूपाखेड़ी, कंथारिया, सागवाडिया, दोतडी, हजुरपुरा, नाहरगढ, जेतपुरा खुर्द, हाज्यिाखेड़ी, डेलवास आदि गांवों का पुर्नवास किया गया उसके तहत मुआवजा दिया जाना तय किया गया किन्तु आज दिनांक तक हिन्दुस्तान जिंक द्वारा न तो मुआवजा दिया गया और न हि कोई आधारभूत विकास कार्य कराये गये।
होड़ा सुखवाड़ा व अन्य ग्रामवासियों द्वारा बरसों से लगातार ज्ञापन / समझौता पत्र व धरना प्रदर्शन कर हिन्दुस्तान जिंक से मुआवजा राशि दिये जाने की मांग करते आ रहे है किन्तु प्रशासनिक दखल के पश्चात भी हिन्दुस्तान जिंक द्वारा यथोचित कार्यवाही नही की जा रही है जिससे ग्रामवासियों में भारी रोष व्याप्त हैं।
कलेक्टर को लिखा की घोसुण्डा बांध की भराव क्षमता 424.20 एम.आर.एल. किये जाने के प्रस्ताव के कारण संबंधित ग्रामवासी व काश्तकार न तो भू-उपभोग कर पा रहे है और न ही रूपान्तरण कार्यवाही हो पा रही है इससे स्थानीय लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
इस संबंध में मार्च 2023 में तत्कालीन जिला कलेक्टर की मध्यस्था में लिखित समझौता किया गया एवं 502 विस्थापित ग्राम होड़ा के परिवारों को मुआवजा दिये जाने की सहमति जिंक प्रशासन द्वारा दी गई, किन्तु आज दिनांक तक किसी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही नही हुई है जिससे आम लोगो में भारी असंतोष व्याप्त है।
प्रभावित ने कहा है की परिस्थितियों में स्थानीय लोगो का धैर्य जवाब दे रहा है अब 424.20 के तहत भूति अवाप्ति का निर्माण शीघ्र नही होने व रोजगार नही दिये जाने व आधारभूत विकास कार्यो के नही करने की वादा खिलाफी के विरोध में ग्रामवासियों द्वारा 10 दिन पश्चात घोसुण्डा बांध का पानी बन्द किया जावेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी हिन्दुस्तान जिंक व स्थानीय प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह डेलवास सुखवाड़ा सरपंच शोभालाल धाकड़ रमन गुर्जर प्रकाश रैगर शंकर जटिया रतनलाल माली कालूराम भील गणेशलाल तेली नारायण वैष्णव सुरेश गुर्जर नानालाल सालवी वीरेंद्र सिंह रूपलाल चंपालाल मनोहर तेली देवीलाल प्रथ्विराज चावंड सिंह धनराज यशवंत सिंह छोगालाल सुखदेव सिंह अर्जुनलाल सालवी नारायण लाल शर्मा अजयकुमार शर्मा महेंद्र सिंह रावत सज्जन माली सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मोजूद रहे।

Don`t copy text!